1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Samsung Galaxy S7 की कीमत भारत में कीतनी है, जानिए

Samsung Galaxy S7 की बिक्री 11 मार्च से शुरू, भारत में कितनी है कीमत जानिए

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Feb 22, 2016

Samsung Galaxy S7 price in India

Samsung Galaxy S7 price in India

नई दिल्ली। Samsung Galaxy S7 को इसके एक अन्य मॉडल गैलेक्सी एस7 एज के साथ लॉन्च किया गया है। इस नए सैमसंग स्मार्टफोन को Mobile World Congress 2016 में लॉन्च किया गया है। इसकी बिक्री 11 मार्च से शुरू हो रही है। सैमसंग गैलेक्सी एस7 की कीमत और फीचर्स की बात की जाए तो यह कंपनी का अब तक सबसे premium हैंडसेट है।

सैमसंग गैलेक्सी एस7 की कीमत
सैमसंग फिलहाल अपने इस हैंडसेट को यूएस, यूके, बेल्जियम, जर्मनी तथा नीदरलैंड्स में उपलब्ध करवा रही है। खबर है कि गैलेक्सी एस7 32जीबी मॉडल को 699 डॉलर तथा गैलेक्सी एस7 एज 3जीबी मॉडल की कीमत 799 डॉलर है।


Samsung Galaxy S7 price भारत में
सैमसंग के इन दोनों ही हैंडसेट्स को फिलहाल भारत में उतारा गया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इन्हें यहां भी बिक्री के लिए जारी किया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी एस7 की कीमत भारत में 48000 रूपए के लगभग हो सकती है। जबकि गैलेक्सी एस7 एज की कीमत 55000 रूपए के लगभग होगी।


सैमसंग गैलेक्सी एस7 के फीचर्स
- 5.1 इंच क्वॉड एचडी सुपर अमोलेड डिस्पले स्क्रीन
- आई68 सर्टिफाइड यानी डस्ट और वाटरप्रूफ मेटल बॉडी
- एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम
- 32 जीबी और 64 जीबी मेमोरी वेरियंट
- 200 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट
- 64 बिट ऑक्टाकोर प्रोससेर
- 4 जीबी रैम
- 12 एमपी ड्यूल पिक्सल मैन कैमके साथ एफ1.9 अपर्चर और स्मार्ट ओआईएस फीचर
- यूएसबी-टाइप सी चार्जिंग
- एनएफसी
- 3000 एमएएच बैटरी
- ब्लैक ऑनेक्स, गोल्फ प्लेटिनम तथा सिल्वर टाइटेनियम

ये भी पढ़ें

image