21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैमसंग ने लॉन्च किए सबसे दमदार स्मार्टफोन गैलक्सी S9 और S9 प्लस

सैमसंग गैलक्सी S9 और S9 प्लस को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में लॉन्च किया है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Feb 27, 2018

Samsung Galaxy S9

स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 इवेंट में सैमसंग ने अपने गैलेक्सी एस9 और एस9 प्लस स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों हैंडसे्टस को गैलक्सी एस8 और गैलक्सी एस8 प्लस के बाद लाया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन्स की सबसे बड़ी खास बात इनमें दिए गए पावरफुल कैमरे और खास डिजाइन है।

सैमसंग गैलेक्सी एस9 एंड्रॉयड 8.0 ओरियो (नोक्स 3.1) पर काम करता है। इसमें 5.8 इंच की क्वॉडएचडी प्लस कर्व्ड सुपर एमोलेड स्क्रीन है। जबकि गैलक्सी एस9 प्लस में 6.2 इंच क्वॉडएचडी प्लस कर्व्ड सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है। सैमसंग गैलक्सी एस9 में ऑटोफोकस सेंसर और ओआईएस वाला 12एमपी सुपर स्पीड ड्यूल पिक्सल कैमरा है। वहीं गैलक्सी एस9 प्लस में f/2.4 अपर्चर का 12एमपी का अतिरिक्त रीयर टेलिफोटो कैमरा है। इसके फ्रंट में f/1.7 का 8एमपी सेंसर है।

सैमसंग गैलक्सी एस9 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 4जीबी रैम है। एस प्लस में 6जीबी रैम, 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी की अलग-अलग स्टोरिंग है। इसमें 400जीबी तक का माइक्रोएसडी लगा सकते हैं। गैलक्सी एस9 में 3000mAh बैटरी वायरलेस चार्जिंग की सुविधा के साथ दी गई । गैलेक्सी एस9 प्लस में 3500mAh की बैटरी है। सैमसंग गैलेक्सी एस9 की कीमत विदेशों में 720 डॉलर (करीब 46,700 रुपए) और गैलेक्सी एस9प्लस की कीमत 840 डॉलर (करीब 55,000 रुपए) है।


सैमसंग एस9 गूगल के एआर कोर के अनुकूल है तथा इनमें एआर इमोजी का आनंद उठाया जा सकता है। इनका इस्तेमाल वॉट्सएप और फेसबुक मेसेंजर जैसे थर्डपार्टी एप्स पर भी किया जा सकता है। एआर इमोजी के लिए मिकी माउस, इन्क्रेडिबल्स जैसे डिजनी कैरेक्टर्स का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। गैलक्सी एस9 में सबसे तेज मल्टिटास्किंग फीचर है। यह हॉरिजॉन्टल ओरियंटेशन को सपॉर्ट करता है। इसकी आवाज धमाकेदार है क्योंकि इसमें डॉल्बी ऐटमॉस लगा है। फीचर्स और परफॉर्मेंश के मामले में इन दोनों ही हैंडसेट्स को एपलआईफोन 8 और आईफोन 10 को तगड़ी टक्कर देने वाला माना जा रहा है।