24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Samsung Galaxy S22 Ultra अब मिलेगा Green Colour Variant में, यहां जानिए कीमत

Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन को अब नए ग्रीन कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। यह कंपनी का काफी शानदार फ्लैगशिप डिवाइस है।

less than 1 minute read
Google source verification
samsung_galaxy_s22_ultra.jpg

यूजर्स की जरूरत को ध्यान को रखते हुए Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन को अब नए ग्रीन कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। यह कंपनी का काफी शानदार फ्लैगशिप डिवाइस है। इस फ़ोन को इस साल फ़रवरी में पेश किया गया था। यह फोन बरगंडी, फैंटम ब्लैक और फैंटम व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध था। लेकिन अब यह नए ग्रीन कलर में उपलब्ध है। Galaxy S22 Ultra का ग्रीन कलर ऑप्शन केवल 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए उपलब्ध होगा। इस स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में अन्य कलर मॉडल के समान इसकी कीमत 1,09,999 रुपये है। नए ग्रीन कलर डिवाइस को सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड कर दिया है। ऑफर्स की बात करें तो Galaxy S22 Ultra खरीदने वाले ग्राहकों को 26,999 रुपये की Galaxy Watch 4 सिर्फ 2,999 रुपये में मिलेगी।

अन्य ऑफर्स की बात करें तो Galaxy S22 Ultra को 12,000 रुपये का अपग्रेड बोनस भी मिलेगा जबकि गैलेक्सी एस सीरीज, गैलेक्सी जेड फोल्ड सीरीज और गैलेक्सी जेड फ्लिप सीरीज के ग्राहकों को 8,000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा। ऑप्शन रूप से, जो ग्राहक सैमसंग फाइनेंस+ या HDFC बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिये गैलेक्सी S22 सीरीज खरीदने का ऑप्शन चुनते हैं, वे 5,000 रुपये का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें ऑक्टा-कोर 4nm प्रोसेसर और 12 जीबी रैम दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर काम करता है। इसके अलावा गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 45 वॉट फास्ट चार्जिंग और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह एस-पेन सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन का डिजाइन तो प्रीमियम है ही साथ ही इसका डिस्प्ले बेहद कलरफुल और रिच है और यह आपको वाकई इम्प्रेस भी करेगा।