नई दिल्ली। अब आपको रिलायंस जिओ सिम लेने के लिए लाइन में लगने की जरुरत नहीं है। क्योंकि आॅनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील अब जिओ सिम आपके घर पर ही पहुंचा देगी। स्नैपडील ने जिओ सिम की होम डिलीवरी वाली सर्विस शुरू की है। इस कंपनी ने गुड़गांव और बेंगलुरू में होम डिलीवरी करना शुरू भी कर दिया है। कंपनी ने अपने चुनिंदा (नियमित) ग्राहकों को एक ईमेल भेजा है, जिसमें फ्री जिओ सिम की होम डिलीवरी की पेशकश की गई है। इतना ही नहीं बल्कि इस सिम के साथ कंपनी का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर भी दे रही है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा, कॉल्स और एसएमएस दिए जा रहे है। इसकी वैलिडिटी 31 मार्च 2017 तक है।