22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्नैपडील ने शुरू की जिओ सिम की होम डिलीवरी सर्विस

रिलायंस जिओ सिम के साथ फ्री मिल रही है कॉल और डेटा सर्विस

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 29, 2016

Jio

Jio

नई दिल्ली। अब आपको रिलायंस जिओ सिम लेने के लिए लाइन में लगने की जरुरत नहीं है। क्योंकि आॅनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील अब जिओ सिम आपके घर पर ही पहुंचा देगी। स्नैपडील ने जिओ सिम की होम डिलीवरी वाली सर्विस शुरू की है। इस कंपनी ने गुड़गांव और बेंगलुरू में होम डिलीवरी करना शुरू भी कर दिया है। कंपनी ने अपने चुनिंदा (नियमित) ग्राहकों को एक ईमेल भेजा है, जिसमें फ्री जिओ सिम की होम डिलीवरी की पेशकश की गई है। इतना ही नहीं बल्कि इस सिम के साथ कंपनी का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर भी दे रही है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा, कॉल्स और एसएमएस दिए जा रहे है। इसकी वैलिडिटी 31 मार्च 2017 तक है।

स्नैपडील ने ई-मेल भेजा
स्नैपडील के मुताबिक है कि उसने ग्राहकों को Token of gratitude के तौर पर जिओ सिम देने का वादा किया है। कंपनी ने ई-मेल में लिखा है कि ग्राहकों को सिम कार्ड के लिए कोई पैसे नहीं देने होंगे और सिम उनके घर तक बिल्कुल मुफ्त पहुंचाई जाएगी। इसके लिए ग्राहक को केवल अपना लोकल आधार कार्ड देना होगा।

ऐसे मंगाए जिओ सिम
आपको बता दें कि स्नैपडील ने फिलहाल यह सर्विस केवल चुनिंदा जगहों के लिए ही जारी की है। इस ऑफर के लिए ग्राहकों को कंपनी की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा। जिसके बाद ग्राहक के नंबर पर मैसेज आएगा। इसके जरिए आप अपने घर जिओ सिम डिलीवरी का दिन और तारीख चुन सकते हैं। इसके बाद आपके घर सिम की डिलीवर कर दी जाएगी।

50 लाख यूजर्स उठा रहे फायदा
रिलायंस जियो के हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के तहत कंपनी के सभी 50 लाख से ज्यादा यूजर्स मार्च 2017 तक फ्री सेवा का लाभ ले सकेंगे। हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में एक दिन 1 जीबी डेटा मिलेगा जो खत्म होने पर यूजर को स्पीड थोड़ी स्लो मिलेगी। यहां बता दें कि वेलकम ऑफर में इस डेटा की लिमिट हर दिन 4 जीबी थी।

ये भी पढ़ें

image