21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस है Sony Xperia 5, बर्लिन में किया गया लॉन्च

Sony Xperia 5 बर्लिन में लॉन्च स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल 3,140 एमएएच की बैटरी से लैस है सोनी एक्सपीरिया 5

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pratima Tripathi

Sep 06, 2019

sony_xperia5_.jpg

नई दिल्ली: Sony Xperia 5 को आज बर्लिन में आयोजित आईएफए 2019 टेक शो लॉन्च कर दिया गया है। फोन की बिक्री अक्टूबर से शुरू होगी। सोनी एक्सपीरिया 5 के किनारे में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और यह बिना नॉच वाले डिस्प्ले के साथ है।

Sony Xperia 5 specifications

स्मार्टफोन में 6.1 इंच का फुल-एचडी+ ओलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2520 पिक्सल) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है और स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन है। फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड पाई पर चलता है। फोन में 6 जीबी रैम दिया गया है और इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है, जिसे जरूरत पड़ने पर 512 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है।

यह भी पढ़ें- आखिरी कारोबारी दिन बाजार में दिखी खरीदारी, सेंसेक्स में 337 अंक और निफ्टी में 98 अंको की रही तेजी

फोटोग्राफी के लिए सोनी एक्सपीरिया 5 में तीन रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं। पहला सुपर वाइड-एंगल सेंसर और 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 12 मेगापिक्सल है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3,140 एमएएच की दमदार बैटरी दी गयी है। इसका डाइमेंशन 158x68x8.2 मिलीमीटर है और वजन 164 ग्राम। कनेक्टिविटी हैंडसेट में ब्लूटूथ 5, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस + ग्लोनास, एनएफसी और गूगल कास्ट फीचर्स दिए गए हैं।