
जापान की सोनी कंपनी के साल 2018 की शुरूआत में आने वाला Sony Xperia XA2 Ultra लॉन्च से पहले ही लीक हो चुका है। सोनी के इस आगामी स्मार्टफोन के बारे में पहले से ही चर्चा है और इसके लिए खबरों का सिलसिला भी तेज हो चुका गया है। इस स्मार्टफोन को मलेशिया प्रोडक्ट सर्टिफिकेशन बॉडी द्वारा प्रमाणित भी कर दिया है। इसी बीच खबर है कि यह स्मार्टफोन पहले से ही GFXbench पर नजर आ चुके स्मार्टफोन H4223 जैसा है।
लाइव तस्वीरें लीक
Sony Xperia XA2 Ultra स्मार्टफोन के कुछ स्फेशिफिकेशंस से पहले भी GFXBench ने ही पर्दा उठाया था। इसके बाद एकबार फिर से अब एक नया लीक सामने आया है। इस लीक में इस स्मार्टफोन की कुछ लाइव तस्वीरें दिखाई गई हैं। इसकी तस्वीरों से इस स्मार्टफोन के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है यानी इसकी डिजाइन कैसी होगी। इन तस्वीरों को सबसे पहले वीबो पर देखा गया था। इसका डिजाइन Xperia XA1 Ultra से कुछ अलग है, लेनिक चीजें उसकी तरह ही हैं।
ऐसा होगा कैमरा
इसकी तस्वीरों को देखने पर पता चलता है कि इसमें एक कैमरा के अलावा LED फ्लैश और एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। हालांकि XA1 Ultra स्मार्टफोन में फ्रंट में एक ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है और इसमें एक LED फ्लैश भी है। GizChina की एक रिपोर्ट के अनुसार इस फोन के अबाउट फोन सेक्शन में जाने पर इसका H4233 मॉडल नंबर नजर आता है। कहा जा रहा है कि इसमें 6 इंच की 1080p डिस्प्ले होगा। इसके अलावा इसमें एक स्नेपड्रैगन 630 प्रोसेसर, एड्रेनो 508 ग्राफिक्स, 4GB रैम, 64GB की इंटरनल मेमोरी, 21-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 15 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है।
सैमसंग लेकर आई 2018 का पहला स्मार्टफोन
सैमसंग भारत में 2018 का अपना पहला स्मार्टफोन लेकर आई है। यह Galaxy On Nxt सीरीज का नया हैंडसेट है जिसको आधिकारिक तौर पर 3 जनवरी को लॉन्च कर बिक्री के लिए उतारा जा रहा है। गलैक्सी ऑन सीरीज के इस नए स्मार्टफोन से पर्दा उठते ही इसके लिए बुकिंग और सेल का आयोजन किया जाएगा। यह स्मार्टफोन सैमसंग के Galaxy On Nxt मॉडल का ही नया वेरियंट है। गौरतलब है कि सैमसंग ने 2016 में भारत में Galaxy On Nxt मॉडल की शुरूआत की थी। इसके बाद से अब कंपनी भारत में Galaxy On Nxt का 16 जीबी वेरियंट तक लेकर आई है।
Published on:
02 Jan 2018 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
