सोनी के इस नए स्मार्टफोन में फुल एसडी रेजोल्यूशन वाली 5.2 इंच का एलसीडी डिस्पले स्क्रीन दी गई है। इसमें सोनी की ट्रिलूमिनॉस टेक्नॉलजी यूज की गई है। जिसके कारण रेड, ब्लू और ग्रीन कलर और ज्यादा चमकीले दिखाई देते हैं। आप किसी भी रंग के हजारों शेड्स साफ-साफ देख सकते हैं। सोनी के दूसरे सभी फ्लैगशिप फोन्स की तरह यह भी स्नैपड्रेगन 820 प्रोसेसर पर रन करता है तथा 3जी रैम से लैस है। इसमें मेमोरी 32 जीबी दी गई है।