26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनी ने उतारा दुनिया का पहला 4K डिस्पले वाला स्मार्टफोन

सोनी एक्सपीरिया जेड5 प्रीमियम नाम से आए इस हेंडसेट में कैमरा भी 4के वीडियो शूट करने वाला है

3 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Sep 03, 2015

sony xperia Z5

sony xperia Z5

नई दिल्ली। सोनी ने अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन एक्सपीरिया जेड5 को
लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे एक्सपीरिया जेड5 प्रीमियम, एक्सपीरिया जेड5 तथा
एक्सपीरिया जेड5 कॉम्पेक्ट नाम से इन तीन मॉडल में उतारा है। इनमें से Xperia Z5 Premium में 4के डिस्पले दिया गया है। ये सभी मॉडल 4जी नेटवर्क सपोर्ट करते
हैं तथा 23 मेगापिक्सल कैमरे से लैस है।



एपल, सैमसंग को छोड़ा पीछे
एपल
और सैमसंग को पीछे छोड़ते हुए सोनी ने दुनिया का पहला 4के डिस्पले वाला स्मार्टफोन
लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे सोनी एक्सपीरिया जेड5 प्रीमियम नाम से उतारा है। इस
फोन की एक और खास बात ये है कि इसमें दिए गए कैमरे से 4के क्वालिटी वाले वीडियो शूट
किए जा सकते हैं।




बड़ा और शानदार डिस्पले
सोनी एक्सपीरिया जेड5 प्रीमियम
इस सीरीज का सबसे शानदार हेंडसेट है। इसमें 5.5 इंच की ट्रिलूमिनॉस डिस्पले स्क्रीन
4के यानि 3840*160 पिक्सल रेजोल्युशन के साथ दी गई है। इसके अलावा डिस्पले में
एक्स-रियलिटी तकनीक भी दी गई है।




प्रदर्शन में भी जबरदस्त
सोनी ने
एक्सपीरिया जेड5 प्रीमियम में 64 बिट स्नैपड्रेगन 810 प्रोसेसर, 3जीबी रैम तथा 32
जीबी इंटरनल मेमोरी दिए हैं। इनकी वजह से इस हेंडसेट का प्रदर्शन भी शानदार है। यह
फोन एड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस पर काम करता है। एक्सटरनल मेमोरी के तौर पर इसमें 200
जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है।



शानदार कैमरों से लैस
सोनी
एक्सपीरिया जेड5 प्रीमियम में 23 मेगापिक्सल कैमरा कंपनी के नए 1/2.3 एक्समोर आरएस
तथा एफ2.0 जी लैंस के साथ दिया गया है। कंपनी के मुताबिक यह कैमरा इतना तेज है कि
महज 0.03 सेकेंड में फोटो शूट कर सकता है। इसके अलावा इस कैमरे से 4के क्वालिटी
वाले वीडियो भी शूट किए जा सकते हैं। इसमें आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल कैमरा सोनी
सेंसर तथा 25एमएम वाइड एंगल लैंस के साथ दिया गया है।



4जी
स्मार्टफोन

सोनी का यह नया हेंडसेट 4जी नेटवर्क पर भी काम करता है तथा इसमें दो
सिम लगती है। इसके अलावा इसमें डीएलएनए, ब्लूटुथ 4.1, एमएचएल 3.0 पोर्ट, एनएफसी,
वाई-फाई तथा एजीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। 180 ग्राम वजन वाला यह
हेंडसेट एक स्लिम स्मार्टफोन भी है जिसकी मोटाई महज 7.8 एमएम है। इसमें 3430 एमएएच
की बैटरी दी गई है जो एकबार चार्ज करने पर लगातार दो दिन तक चलती है। जल्द ही इस
हेंडसेट को बिक्री के लिए जारी किया जाएगा और उसी समय इसकी कीमत का खुलासा भी किया
जाएगा।

ये भी पढ़ें

image