20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीसीएल का आई स्कैनर फीचर वाला स्मार्टफोन लॉन्च

यह फोन पांच जुलाई से अमेजॉन डॉट इन पर उपलब्ध होगा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jul 05, 2016

TCL 560

TCL 560

नई दिल्ली। चीन के वैश्विक उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड टीसीएल कॉरपोरेशन ने भारतीय बाजार में पहला टीसीएल560 स्मार्टफोन उतारा, जो आंखों के सत्यापन फीचर से लैस है और इसकी कीमत 7,999 रूपए रखी गई है। यह फोन पांच जुलाई से अमेजॉन डॉट इन पर उपलब्ध होगा।

कंपनी के विदेशी विपणन प्रमुख व विपणन निदेशक रणजीत गोपी ने आईएएनएस से कहा, ''हम भारतीय बाजार में प्रवेश करने जा रहे हैं और गुणवत्ता को नियंत्रित करने की जरूरत है। जहां तक प्रौद्योगिकी का सवाल है, आप इसे तब तक हस्तांतरित नहीं कर सकते, जब तक आप इस बारे में शत प्रतिशत निश्चिंत न हो जाएं। हम इस योजना पर काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द ही इस मोर्चे पर कुछ अच्छी खबर आएगी।'

5.5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले
टीसीएल 560 5.5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले युक्त है और इसमें दो जीबी रैम के साथ क्वाड-कोर प्रोसेरर लगा है। यह एंड्रॉयड मार्समैलो ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित है। इसकी इन बिल्ट मेमोरी 16 जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के माध्यम से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।


आठ मेगापिक्सल का कैमरा
इस स्मार्टफोन में आठ मेगापिक्सल का कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ है, जबकि सामने का कैमरा पांच मेगापिक्सल का है, जो वाइड व्यू एंगल फीचर (84.4 डिग्री) के साथ फ्रंट फ्लैश से युक्त है। इसके अलावा टीसीएल560 में किताबों के प्रेमी के लिए इनबिल्ट किंडल एप्लिकेशन मौजूद है, जिसमें लाखों किताबें हैं।

4जी एलटीई और वीओएलटीई
यह फोन 4जी एलटीई और वीओएलटीई का समर्थन करता है, तथा इसमें 2,500 एमएएच की बैटरी लगी है। टीसीएस समूचे भारत में 400 सर्विस सेंटरों के साथ मिलकर अपने उपभोक्ताओं को सर्विस मुहैया कराएगी।