नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टीसीएल ने भारत में अपना अनोखा स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने टीसीएल प्राइड टी500एल नाम से उतारा है। इस हैंडसेट को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील पर बिक्री के लिए जारी किया गया है। TCL T500L की कीमत 10499 रूपए रखी गई है।
टीसीएल के इस नए स्मार्टफोन की सबसे खास बात ये है कि यह आइरिस (रेटिना) स्कैनर फीचर से लैस है जिसकी मदद से यूजर इस फोन को अपने रेटिना को फ्रंट कैमरा से स्कैन करके अनलॉक कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि प्राइड टी500एल आइरिस स्कैनर से लैस भारत का पहला हैंडसेट है।
प्राइड टी500एल में भारत में इस्तेमाल किए जा रहे 4जी एलटीई बैंड के लिए सपोर्ट दिया गया है। यह ड्यूल सिम हैंडसेट है जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
प्राइड टी500एल में 5 इंच की फुल एचडी डिस्पले स्क्रीन 1080*1920 पिक्सल रेजोल्युशन के साथ दी गई है। यह हैंडसेट 2.5 गीगाहर्त्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम तथा 16 जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस है। इसके अलावा इमें 13 मेगापिक्सल कैमरा पीछे और 8 मेगापिक्सल कैमरा आगे की तरफ दिया गया है। एक्सटरनल मेमोरी के तौर पर यह माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है।
टीसीएल प्राइड टी500एल कनेक्टिविटी के तौर पर 3जी, जीपीआरएस/ईडीजीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रोयूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।