
Tecno Camon 16 launched
नई दिल्ली। कोरोनाकाल के बीच लोगों की मोबाइल खरीदने की होड़ अब भी लगी हुई है और ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनिया अपनी नई सीरिज के मोबाइल फोन बाजार में उतार रही है। इन्हीं के बीच Tecno ने भी भारत में नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने घोषणा की है। Tecno Camon 16 भारत में 10 अक्टूबर को अपना नया स्मार्ट फोन लॉन्च करने वाला है । जो आपको फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन को मेटेलिक फिनिश के साथ हरे रंग में भी स्पॉट किया गया है।
चार कैमरे से लैस इस स्मार्ट फोन का डिस्प्ले 6.9 इंच का है इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें पहला कैमरा 64 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है। 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। वीडियो और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल Sony IMX471 सेंसर है। जो काफी शानदार फोटो लेने में मदद करता है। हालांकि Tecno ने Camon 16 और Camon 16 Pro के सारे स्पेसिफिकेशन्स लीक नहीं किए गए हैं।
इस स्मार्टफोन में 33W के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है। यह मोबाइल 8GB रैम और 128GB के साथ बाजार में पेश किया जाएगा जिसकी लगभग 20 हजार रूपये बताई गई है और Tecno Camon 16 की कीमत लगभग 15 हजार रुपये के भीतर हो सकती है।
Published on:
08 Oct 2020 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
