
Jio Phone 2 में सामने आई सबसे बड़ी खामी, आज ही जान लेें वरना पछताएंगे
नई दिल्ली: रिलायंस इंस्ट्रीज़ की 41वीं एनुअल जनरल मीटिंग में जियो के नए फोन Jio Phone 2 को लॉन्च कर दिया गया है। जियो का ये नया फोन बीते साल जुलाई में पेश किए गए Jio Phone का अपग्रेडेड वर्जन है। वहीं, इस स्मार्टफोन को 15 अगस्त से सभी जियो फोन यूज़र्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। तो आइए जानते हैं कैसा है यह नया जियो फोन
कैसा है Jio Phone 2
जानकारी देे दें, पिछले साल जियो ने अपना पहला मुफ्त फीचर फोन लॉन्च किया था जिसके बाद अब नए स्मार्टफोन Jio Phone 2 को पेश किया गया है। जियो के इस फोन की कीमत को देखा जाए तो यह बज़ट रेंज में आता है। इसके अलावा फोन में फीचर्स के लिहाज से कुछ खास पेश नहीं किया गया है। जहां इससे थोड़े ज्यादा रेंज में आने वाले कई स्मार्टफोन्स के फीचर्स काफी बेहतर हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में जो कैमरे मौजूद हैं वह पहले के जियो फीचर फोन की तरह ही है। इस फोन के कैमरे सेक्शन में बदलाव नहीं किया गया है। Jio Phone 2 में जो बैटरी दी गई है वह भी जियो के पहले फीचर फोन की तरह ही है। इस स्मार्टफोन में बदलाव के नाम पर सिर्फ उन्ही फीचर्स को जोड़ा गया है जो पहले से मौजूद फीचर फोन में नहीं है।
Jio Phone 2 सोशल साइट फेसबुक,व्हाट्सएप और यूट्यूब सपोर्ट के साथ आता है। जिसे कंपनी इस फोेन की सबसे बड़ी ख़ासियत बता रही है। बता दें, हाल में लॉन्च हुए सभी बज़ट स्मार्टफोन में इन फीचर्स के अलावा और कई सारे बेहतर फीचर्स हैं।
Jio Phone 2 कीमत और स्पेसिफिकेशंन
2,999 रुपये् के बज़ट रेंज के साथ लॉन्च हुआ इस फोन को पहली नज़र में देखने पर यह ब्लैकबेरी और नोकिया के qwerty phone की तरह दिखता है। वहीं, जियो के इस नए फोन को ऐक्सचेंट ऑफर के तहत सिर्फ 500 रुपये में खरीदा जा सकता है।
डुअल नैनो सिम सपोर्ट करने वाले इस स्मार्टफोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 512 एमबी रैम और 4 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में मेमोरी की ज्यादा जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन काई ओएस पर रन करता है। पावर के लिए फोन में 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Published on:
05 Jul 2018 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
