
नई दिल्ली: किसी भी स्मार्टफोन का कैमरा सबसे अहम फीचर होता है। वहीं iPhone X के आने से स्मार्टफोन मार्केट में डुअल रियर कैमरे वाले फोन्स की मांग बढ़ गई है। इस कैमरे की मदद से यूज़र्स पहले से बेहतर फोटोज क्लिक कर पाते हैं। आज हम आपको 5 ऐसे ही बेहतरीन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें डुअल रियर कैमरा मौजूद है।

1. iPhone X: एप्पल के इस फ्लैगशिप फोन में सबसे पहले डुअल कैमरा सेटअप पेश किया गया था। फोन में ड्यूल ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ ड्यूल 12 मेगापिक्सल वाला रियर कैमरा है। वाइड ऐंगल कैमरा में f/1.8 अपर्चर है और टेलिफोटो कैमरा में f/2.4 अपर्चर है। वहीं 7 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

2. iPhone 8 Plus: एप्पल के् इस फोन में भी 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इनमें प्राइमरी रियर कैमरा में f/1.8 अपर्चर है जबकि सेकंडरी टेलिफोटो कैमरा f/2.8 अपर्चर के साथ आता है।

3. Samsung Galaxy S9 Plus: सैमसंग के सबसे लोकप्रिय इस हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप है। इसमें से एक में टेलिफोटो लेंस है जबकि दूसरा वाइड ऐंगल लेंस के साथ आता है। प्राइमरी कैमरा OIS (F1.5/F2.4) के साथ सुपर स्पीड ड्यूल पिक्सल 12 मेगापिक्सल AF सेंसर वाला है। साथ ही सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

4. Samsung Galaxy Note 8: सैमसंग के इस फोन में 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे मौजूद हैं। पहला f/2.4 अपर्चर के साथ वाइड ऐंगल लेंस है। वहीं, दूसरा टेलिफोटो जूम लेंस है जो f/2.4 अपर्चर के साथ है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा दिया गया है जो f/1.7 अपर्चर के साथ आता है।

5. OnePlus 5T: वनप्लस के इस हैंडसेट में ड्यूल कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जिसमें Sony IMX398 का सेंसर है। यह f/1.7 अपर्चर के साथ आता है। वहीं, सेकंडरी रियर कैमरा 20 मेगापिक्सल का है जिसमें Sony IMX376K कैमरा सेंसर है। यह f/1.7 अपर्चर और ड्यूल LED फ्लैश के साथ आता है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जिसमें Sony IMX 371 सेंसर है।