18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1000 रुपये से भी कम में मिल रहे हैं ये 5 दमदार Mobile Phones, फीचर्स हैं बेमिसाल

इन फोन्स में अच्छी बैटरी बैकअप की भी सुविधा मिलती है।

2 min read
Google source verification
smartphone

मोबाइल बेच दिया

नई दिल्ली: अगर आप कोई फीचर फोन खरीदना चाहते हैं तो यह ख़बर आपके काम की है। आज हम आपको 5 ऐसे फीचर फोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 1000 रुपये से भी कम की है। इसके अलावा आपको इस फोन्स में अच्छी बैटरी बैकअप की भी सुविधा मिलती है। आइए जाने हैं इस फीचर फोन के स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में।

Nokia 105

नोकिया के इस फोन में 1.8 इंच का QVGA डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 107X144 पिक्सल है। फोन में 4 जीबी की रैम और 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही फोन में पॉवर के लिए 800 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 979 रुपये है। यह फोन 2G सपोर्ट करता है और सिंगल सिम के साथ आता है।

Infocus Hero Smart

इस फोन की कीमत 999 रुपये है जिसे आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेज़न से डिस्काउंट के तहत महज 670 रुपये में खरीद सकते हैं। डुअल सिम सपोर्ट करने वाले इस फोन में 1.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा यह 22 भाषाओं को सपोर्ट करता है। इस फोन का कवर ब्लैक है और पावर के लिए इसमें 1000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Micromax X 424

इस फोन की कीमत 999 रुपये है जिसे आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेज़न से डिस्काउंट के तहत महज 799 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन में 1.8 इंच का डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 240X 320 पिक्सल है। फोन में 800 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन डुअल सिम स्लोट के साथ आता है।

Micromax X 071

इस फोन की कीमत 1,248 रुपये है जिसे आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेज़न से डिस्काउंट के तहत महज 750 रुपये में खरीद सकते हैं। फोटोग्राफी के इस फोन में 0.8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। डुअल सिम सपोर्ट करने वाले इस फोन को 1000 एमएएच की बैटरी पावर देने का काम करती है। इसमें 32 एमबी की रैम है।

IKALL K3310

डुअल सिम वाले इस फोन में 1.8 इंच डिस्प्ले का दिया गया है। अमेज़न से इस फोन को सिर्फ 508 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 35 एमबी रैम और 64 एमबी इंटरनल मेमरी दी गई है जिसे जरूरत पड़ने पर 8 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। पावर के लिए इस फोन में 1003 एमएएच की बैटरी मौजूद है।