scriptये हैं 4 दमदार बैटरी वाले सस्ते स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स | Patrika News
गैजेट

ये हैं 4 दमदार बैटरी वाले सस्ते स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

4 Photos
6 years ago
1/4

किसी भी स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा समस्या उसके बैटरी बैकअप को लेकर होती है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसके पास ऐसा स्मार्टफोन हो जिसकी बैटरी ज्यादा चले। लेकिन, अच्छी बैटरी बैकअप वाले फोन्स की कीमत ज्यादा होने के कारण कई लोग इसे खरीद नहीं पाते हैं। आज हम आपको 4 ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 7000 रुपये से कम है और इनकी बैटरी बैकअप भी काफी अच्छी है।

2/4

Nokia 2 इस स्मार्टफोन की कीमत 6,336 रुपये है। इस फोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। 5 इंच डिस्प्ले वाला ये फोन एेंड्रॉयड 7.1 नूगट पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 4100 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।

3/4

Moto C Plus मोटोरोला के इस स्मार्टफोन की कीमत 6,922 रुपयेे है। फोन में 5 इंच का डिस्प्ले और ये एंड्रॉयड 7 नूगट पर रन करता है। इसमें 2 जीबी रैम और16 जीबी स्टोरेज है। फ्रोटोग्राफी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है।

4/4

InFocus Vision 3 इस फोन में 5.7 इंच का डिस्प्लेे है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है। फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है। जो 2G मोड पर 20 घंटे का टॉकटाइम बैकअप देती है। फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.