26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7,000 रुपये से भी कम कीमत में ये हैं 4 बेस्ट स्मार्टफोन, फीचर्स भी है जबरदस्त

हम आपको 4 ऐसे बेहतरीन स्मार्टफोन्स के नाम और फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 7,000 रुपये की रेंज में सबसे दमदार स्मार्टफोन्स हैं।

2 min read
Google source verification
nokia

7,000 रुपये से भी कम कीमत में ये हैं 4 बेस्ट स्मार्टफोन, फीचर्स भी है जबरदस्त

नई दिल्ली: मार्केट में कई कंपनियों के अलग-अलग बजट के स्मार्टफोन्स उपलब्ध हैं। ऐसे में कई लोग उलझन में पड़ जाते हैं कि कौन सा हैंडसेट सही ऑप्शन होगा। अगर आप भी बजट रेंज में कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह ख़बर आपके काम की है। हम आपको 4 ऐसे बेहतरीन स्मार्टफोन्स के नाम और फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 7,000 रुपये की रेंज में सबसे दमदार स्मार्टफोन्स हैं।

Xiaomi Redmi 6A

इस स्मार्टफोन के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज को आप 5,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.45 इंच एचडी+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन में 3000 एमएएच बैटरी दी गई है। फोन में ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड मीयूआई 9 पर काम करता है।

Realme C1

हाल में ही लॉन्च हुए रियलमी के इस स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपये है। इसे 2 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसमें 6.2 इंच की डिस्प्ले दी गयी है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Honor 7S

इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5.45 इंच का एचजी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज्यूलेशन (720x1440 पिक्सल) है। इसमें क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6739 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। कैमरा सेक्शन में इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है।

Nokia 2.1

यह ऐंड्रॉयड गो स्मार्टफोन है जिसका डिस्प्ले 5.5 इंच और रिजॉल्यूशन (1280x 720) पिक्सल है। यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट और 1 जीबी रैम व 8 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा। फोन के बैक में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोक्स कैमरा दिया गया है वहीं फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस हैंडसेट की कीमत 6,999 रुपये है।