29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक कमांड में फोन से बाहर निकल आता है इन स्मार्टफोन्स का कैमरा

आज हम आपको कुछ चुनिंदा सेल्फी पॉपअप कैमराफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप आसानी से खरीद सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Dec 23, 2018

smartphone camera

एक कमांड में फोन से बाहर निकल आता है इन स्मार्टफोन्स का कैमरा

नई दिल्ली: आजकल बेहतरीन सेल्फी कैमरा वाले स्मार्टफोन मार्केट में आ गए हैं जो जबरदस्त क्लियरिटी के साथ तस्वीरें खींचते हैं साथ ही इन स्मार्टफोन्स की कीमत भी बेहद ही कम होती हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों में ऐसे भी स्मार्टफोन्स मार्केट में आए गए जिसमें पॉपअप सेल्फी कैमरा दिया गया है जो एक बटन दबाने पर स्मार्टफोन से बाहर निकल आता है और फोटो खींचने के बाद ये स्मार्टफोन के अंदर चला जाता है। युवाओं को ये स्मार्टफोन कैमरे काफी पसंद आए थे और इन्हें अच्छा ख़ासा रिस्पॉन्स भी मिला था। ऐसे में आज हम आपको कुछ चुनिंदा सेल्फी पॉपअप कैमराफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप आसानी से खरीद सकते हैं।

Vivo NEX: इस स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया गया है और इस स्मार्टफोन में पॉपअप कैमरा दिया गया है। बता दें कि इस स्मार्टफोन की कीमत 44,990 रुपये है। इस स्नार्टफोन में 8 मेगा पिक्सल का पॉपअप कैमरा दिया गया है जो जबरदस्त तस्वीरें खींचता है। बता दें कि इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है। बात करें अगर बैटरी की तो इसमें 4000 एमएएच की धाकड़ बैटरी दी गयी है जो लंबे समय तक फोन को चलाने में मदद करती है।

Oppo Find X: Oppo का फाइंड एक्स भी एक पॉपअप कैमरा स्मार्टफोन है जिसमें आपको 25 मेगापिक्सल का पॉपअप फ्रंट कैमरा मिलता है जिसमें एक फ़्लैश दिया जो पिक्चर्स क्लिक करते समय ज़बरदस्त क्लियरिटी देता है। इस स्मार्टफोन की कीमत 59,990 रुपये है। इस स्मार्टफोन में आपको 3730 एमएएच की बैटरी दी जाती है।

Lenovo Z5 Pro: लेबोवो के इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल और 24 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का पॉपअप कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3350 एमएएच की बैटरी दी गयी है।