scriptअगस्त में Huawei Y9 Prime 2019 और Vivo S1 समेत ये शानदार स्मार्टफोन्स होंगे लॉन्च, देखिए लिस्ट | These are Upcoming Smartphones in India | Patrika News

अगस्त में Huawei Y9 Prime 2019 और Vivo S1 समेत ये शानदार स्मार्टफोन्स होंगे लॉन्च, देखिए लिस्ट

locationनई दिल्लीPublished: Jul 31, 2019 12:32:41 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Vivo S1 , Huawei Y9 Prime 2019 समेत कई स्मार्टफोन होंगे लॉन्च
48 मेगापिक्सल का रियर और 32 मेगापिक्सल का मिलेगा फ्रंट कैमरा

UPCOMING SMARTPHONES

नई दिल्ली : हर दिन नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं चलिए कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन के बारे में आपको बताते हैं जो अगले महीने यानी अगस्त में लॉन्च होने जा रहे हैं। इसमें Vivo S1 , Huawei Y9 Prime 2019, Honor 9X और Samsung Galaxy Note 10 समेत कई बेहतरीन हैंडसेट शामिल हैं।

Vivo S1

वीवो एस1 को 7 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा। ये फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर रन करता है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P65 SoC का इस्तेमाल किया जाएगा। फोन में 4 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज दी गयी है। पावर के लिए फोन में 4,500mAh की दमदार बैटरी दी गयी है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 16+8+2 मेगापिक्सल कैमरा और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ वी 5, यूएसबी-ओटीजी, माइक्रो यूएसबी और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Huawei Y9 Prime 2019

हुवावे का पहला स्मार्टफोन Huawei Y9 Prime 2019 है जिसमें पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है और इसे भारत में 1 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इसमें 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रिजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है और इसमें ऑक्टाकोर हाई-सीलिकन किरिन 710एफ प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित EMUI 9.0 पर रन करता है। इसमें 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 16 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा है। भारत में इसकी कीमत 15,000 रुपये के करीब हो सकती है। पावर के लिए 4000mAh की बैटरी दी जाएगी।

Honor 9X

इस स्मार्टफोन में 6.59 इंच की डिस्प्ले है जिसका रिजोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल और अस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें स्पीड के लिे Octa-core Kirin 810 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 4000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है। फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और रियर में LED Flash और f/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कंपनी इस फोन को भारत में 24 अगस्त को लॉन्च करेगी।

Xiaomi Mi A3 और A3 Lite

स्मार्टफोन Mi A3 में 6.08 इंच की AMOLED HD+ डिस्प्ले दी जाएगी और इसमें Snapdragon 665 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,035mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी। हालांकि कंपनी की तरफ से भारत में इसकी लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी फोन को 30 अगस्त को लॉन्च कर सकती है।

Samsung Galaxy Note 10

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 को न्यूयॉर्क में 7 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy Note 10 के फ्रंट में इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही Samsung Galaxy Note 10 को चार मॉडल में पेश किया जाएगा, जिसमें 5G और LTE वर्जन शामिल होंगे। फोन की कीमत करीब 1,100 से 1,200 डॉलर (76,450 रुपये से लेकर 83,250 रुपये ) तक हो सकती है। इसके अलावा इस फोन में कोई फिजिकल बटन और 3.5mm हैडफोन जैक नहीं दिया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 में Galaxy S10+ जैसा ही कैमरा दिया जाएगा। फोन में जान डालने के लिए 45W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो