script10,000 रुपये से भी कम के हैं ये दमदार सेल्फी स्मार्टफोन्स, कैमरे के मामले में हैं लाजवाब | Patrika News
गैजेट

10,000 रुपये से भी कम के हैं ये दमदार सेल्फी स्मार्टफोन्स, कैमरे के मामले में हैं लाजवाब

4 Photos
6 years ago
1/4

नई दिल्ली: किसी भी स्मार्टफोन का सबसे खास फीचर उसका कैमरा होता है। वहीं इस दौर में लोग स्मार्टफोन के रियर कैमरे से ज्यादा सेल्फी कैमरे को पसंद करते हैं। अगर आप भी सेल्फी के शौकीन हैं, तो हम आपके लिए 4 ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट ले कर आएं हैं जो सेल्फी के मामले में तो बेहतर हैं ही साथ ही उनकी कीमत 10,000 रुपये से भी कम हैं।

2/4

1. Xiaomi Redmi Y2: भारत में हाल में ही लॉन्च हुऐ इस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जो 2.0 माइक्रोन, एचडीआर और एलईडी फ्लैश से लैस है। जबकि इसके बैक में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल (डेप्थ सेंसर) का रियर कैमरा है। वहीं फोन में फेस अनलॉक फीचर और फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। पावर के लिए 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है।

3/4

2. Xiaomi Redmi Note 5: शाओमी के इस हैंडसेट की कीमत 9,999 रुपये है। फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन के फ्रंट में एलईडी फ्लैश दिया गया है। वहीं इस डिवाइस में फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी है।

4/4

3. Oppo Realme 1: इस फोन की कीमत 8,990 रुपये है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पॉवर देने के लिए 3410 एमएएच की बैटरी दी गई है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.