21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं 10,000 रुपये से कम में आने वाले 5 बेहतर स्मार्टफोन, फीचर्स में देते हैं महंगे फोन्स को टक्कर

आज हम आपके लिए मार्केट में मैजूद 5 ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं, जो 10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स हैं।

3 min read
Google source verification
smartphones

नई दिल्ली: अगर आप 10 हजार रुपये या इससे कम की कीमत में कोई बेहतर स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह ख़बर आपके लिए है। किसी भी कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होता है। लेकिन इन हैंडसेट्स की कीमत ज्यादा होने की वजह से कई लोग इसे खरीद नहीं पाते हैं। ऐसे में मार्केट में बजट रेंज में आने वाले कुछ स्मार्टफोन्स मौजूद हैं, जिनमें सारे अहम फीचर्स दिए गए हैं। आज हम आपके लिए मार्केट में मैजूद 5 ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं, जो 10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स हैं।

nokia

Nokia 3.1 Plus: इस स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,349 रुपये है। ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया से इस स्मार्टफोन को 440 रुपये शुरुआती ईएमआई ऑप्शन पर भी खरीदा जा सकता है। इसमें 6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 13 और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में पावर के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

asus

Asus Zenfone Max M1: असूस के इस फोन को 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस कीमत में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। साथ ही ग्राहक फोन को 400 रुपये नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं। फोन में 5.45 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

samsung

Samsung Galaxy M10: फोन में 6.22 इंच का नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इसके 2 जीबी रैम और16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 13 और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है।

realmoo

Realme C1: इसके 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 7,996 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह कंपनी का बजट स्मार्टफोन है, जिसमें फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। फोन में 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो रियर पर 13 और 2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है।

realme 3

Realme 3: इस स्मार्टफोन को भारत में हाल में ही लॉन्च किया गया है। इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जो 13 और 2 मेगापिक्सल वाला है। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 6.2 इंच का डिस्प्ले और 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है।