24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस दिन लॉन्च होगा Huawei का ये शानदार स्मार्टफोन, फीचर्स जानकार उड़ जाएंगे होश

आपको बता दें कि ये स्मार्टफोन इस महीने 27 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के फीचर्स जानकार आपको इसे खरीदने का मन बना लेंगे।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Nov 21, 2018

smartphone

इस दिन लॉन्च होगा Huawei का ये शानदार स्मार्टफोन, फीचर्स जानकार उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei इसी महीने अपना जबरदस्त स्मार्टफोन Huawei Mate 20 Pro लॉन्च करने वाली है। यह स्मार्टफोन जबरदस्त Hisilicon Kirin 980 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाने वाला है जिसका सभी को बेसब्री से इन्तजार है दिया गया है। आपको बता दें कि ये स्मार्टफोन इस महीने 27 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के फीचर्स जानकार आपको इसे खरीदने का मन बना लेंगे।

कंपनी ने घोषणा किया था कि इस स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग फैसिलिटी दिया जाएगा। साथ ही इस स्मार्टफोन में एंड्रॉइड पाई 9.0 बेस्ड EMUI 9.0 यूजर इंटरफेस दिया जाएगा।

जानिए क्या हैं फीचर्स

इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.39 इंच का QHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1440x3120 पिक्सल हो सकता है। साथ ही आसपेक्ट रेश्यो 19.5:9 हो सकता है और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 86.9 प्रतिशत हो सकता है। फोन को दो रैम वेरिएंट 6GB/8GB और दो स्टोरेज वेरिएंट्स 128GB/256GB में लॉन्च किया जाएगा। फोन की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाई जा सकती है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Hisilicon Kirin 980 प्रोसेसर दिया जा सकता है।

फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 4,200 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी जा सकती है।

इस स्मार्टफोन में 40W के सुपरचार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा 15W का फास्ट वायरलैस चार्जिंग दिया जा सकता है। इस फोन को भारत में 80,000 रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन का मुकाबला iPhone XR से हो सकता है। इस फोन को भारत में 76,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।