
iPhone X Plus और Galaxy Note 9 से भी बड़ी स्क्रीन में लॉन्च हो रहा ये Smartphone
नई दिल्ली: Huawei जल्द ही iPhone X Plus और Galaxy Note 9 से भी बड़ी स्क्रीन में स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक हुवाई का Honor ब्रांड जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Honor Note 10 पेश करेगा, जिसकी स्क्रीन iPhone X Plus और Galaxy Note 9 से काफी बड़ी हो सकती है।
माना जा रहा है कि Galaxy Note 9 में 6.3 इंच की स्क्रीन और iPhone X Plus में 6.5 इंच की स्क्रीन हो सकती है, जबकि हुवाई अपने इस स्मार्टफोन में 6.95 इंच की स्क्रीन देने जा रहा है जो बाजार में इन दोनों फोनों को टक्कर देने वाला है। Huawei के Honor ब्रांड के नए स्मार्टफोन Note 10 के फीचर की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर चलेगा और इसमें पावर के लिए 5,000 mAh की बैटरी दी जा रही है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा, जबकि फ्रंट में 13 मेगा पिक्ससल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किए जाने की तैयारी है। इसमें पहला फोन 6GB रैम वेरिएंट के साथ आएगा, जिसमें 64GB स्टोरेज है और दूसरा फोन 6GB रैम व 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं।
इससे पहले इस फोन का टीजर जारी किया गया था, जिसके बाद इस स्मार्टफोन से जुड़े कई जानकारी सामने आने लगे। फिलहाल फोन को कब लॉन्च किया जाएगा इसकी कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है, लेकिन इससे पहले ही इस फोन की सीधी टक्कर आईफोन एक्स प्लस और गैलेक्सी नोट 9 से देखी जा रही है। फिलहाल इस फोन के बाजार में आने के बाद ही पता चलेगा कि यह फोन इन दोनों को टक्कर देना वाला है या नहीं।
Published on:
02 Aug 2018 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
