16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वायरस अलर्ट! रिलायंस जिओ सिम हॉट स्पॉट करने से पहले पढ़ें ये खबर

रिलायंस जिओ सिम अथवा जिओफाई से हॉट स्पॉट करने पर आ सकता है वायरस

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Oct 06, 2016

reliance Jio

reliance Jio

नई दिल्ली। रिलायंस जिओ ने 4जी सिम के अलावा 4जी इंटरनेट हॉट स्पॉट सर्विस देने वाला जिओफाई हॉट स्पॉट भी लॉन्च किया हैं। जिन लोगों को जिओ 4G सिम नहीं मिल पा रही उनके लिए JioFi बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसमें सबसे खास बात ये है कि इस डिवाइस के यूज के लिए यूजर को 4जी स्मार्टफोन की जरूरत भी नहीं होती। क्योंकि यह एक वाईफाई डिवाइस है, जो जिओ सिम की तरह 4जी स्पीड देती है। इसके साथ एक साथ 10 डिवाइस कनेक्ट किए जा सकते हैं। लेकिन इसमें एक खतरा ये बना हुआ है कि वाईफाई शेयरिंग के दौरान स्मार्टफोन में वायरस अटैक हो सकता है। इसके अलावा डाटा चोरी भी किया जा सकता है। ऐसे में जिओ सिम अथवा जिओफाई से वाईफाई शेयरिंग के दौरान कुछ ऐसी बातों ध्यान रखनी जरूरी है।

नहीं दे ज्यादा यूजर्स को परमिशन
आप अपने जिओ हॉटस्पॉट और जिओफाई नेटवर्क पर ज्यादा यूजर्स को वाई-फाई इंटरनेट चलाने की परमिशन नहीं दें। रिलायंस भले ही जिओफाई पर 10 डिवाइस को कनेक्ट करने की सुविधा दे रही है, लेकिन जितने ज्यादा डिवाइस कनेक्ट होंगे वाईफाई की स्पीड भी उतनी ही स्लो हो जाएगी। उसी तरह जिओ हॉट स्पॉट पर भी 4जी इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाएगी।

सलेक्टेड डाटा ही शेयर करें
ध्यान रखें कि वाईफाई नेटवर्क पर हमेशा सलेक्टेड डाटा ही शेयर करें। ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि डाटा शेयर करने से वायरस आने का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में जिओ हॉटस्पॉट और जिओफाई नेटवर्क पर यदि आप किसी के साथ डाटा शेयर कर रहे हैं या फिर डाटा ले रहे हैं, तो जरा सावधानी दिखानी होगी। आजकल ऐसे कई ऐप्स आ चुके हैं जिसकी सहायता से यूजर्स वाईफाई नेटवर्क पर किसी दूसरे के स्मार्टफोन का डाटा अपने फोन से चुराया जा सकता है।

फोल्डर शेयरिंग से दूर रहें
वाईफाई नेटवर्क पर जब आप डाटा शेयर कर रहे हैं, तब फोल्डर शेयरिंग नहीं करें तो ही अच्छा है। क्यांकि किसी फोल्डर में कुछ ऐसी फाइल्स भी हो सकती हैं जो आपको स्मार्टफोन का डाटा करप्ट कर सकती हैं। इनमें कुछ हिडन वायरस हो सकते हैं।

जिओफाई को प्रोटेक्शन में रखें
यदि आपके पास रिलायंस जिओफाई डिवाइस है तो उसे प्रोटेक्शन जरूर दें। डिवाइस प्रोटेक्ट नहीं होगी तो कोई भी वाईफाई यूज कर सकता है। इस डिवाइस में डब्लूपीएस का बटन दिया है। यहां से आप अपनी डिवाइस को प्रोटेक्ट कर सकते है। इतना ही नहीं, डिवाइस का एक आईपी ऐड्रेस भी होता है। जिसका लॉगइन यूजर के पास होता है। यहां से इसे प्रोटेक्ट किया जा सकता है।

पासवर्ड नहीं करें शेयर
जिओ सिम हॉटस्पॉट और जिओफाई का पासवर्ड कभी भी किसी से शेयर नहीं करें। अन्य यूजर्स इस पासवर्ड का मिसयूज कर सकते हैं। 31 दिसंबर तक जिओ की सभी सर्विसेज फ्री हैं, ऐसे में कई यूजर्स पासवर्ड शेयर कर देते हैं। हो सके तो पासवर्ड चेंज करते रहना चाहिए।

मल्टी टैक्स्ट का पासवर्ड दें
हमेशा जिओ सिम हॉटस्पॉट और जिओफाई के पासवर्ड में मल्टी टैक्स्ट का इस्तेमाल करें। पासवर्ड में अल्फावेट, नंबर्स और स्पेशल कैरेक्टर्स का कॉम्बिनेशन होना चाहिए। क्योंकि इस तरह के कॉम्बिनेशन से बनाए पासवर्ड को क्रैक करना आसान नहीं होता।

ये भी पढ़ें

image