नई दिल्ली। रिलायंस जिओ ने 4जी सिम के अलावा 4जी इंटरनेट हॉट स्पॉट सर्विस देने वाला जिओफाई हॉट स्पॉट भी लॉन्च किया हैं। जिन लोगों को जिओ 4G सिम नहीं मिल पा रही उनके लिए JioFi बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसमें सबसे खास बात ये है कि इस डिवाइस के यूज के लिए यूजर को 4जी स्मार्टफोन की जरूरत भी नहीं होती। क्योंकि यह एक वाईफाई डिवाइस है, जो जिओ सिम की तरह 4जी स्पीड देती है। इसके साथ एक साथ 10 डिवाइस कनेक्ट किए जा सकते हैं। लेकिन इसमें एक खतरा ये बना हुआ है कि वाईफाई शेयरिंग के दौरान स्मार्टफोन में वायरस अटैक हो सकता है। इसके अलावा डाटा चोरी भी किया जा सकता है। ऐसे में जिओ सिम अथवा जिओफाई से वाईफाई शेयरिंग के दौरान कुछ ऐसी बातों ध्यान रखनी जरूरी है।