नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज की 42वीं एजीएम में मुकेश अंबानी ने अपनी रिलायंस जिओ 4जी सर्विस को लॉन्च कर दिया है। रिलायंस जिओ के फ्री ऑफर्स को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। ऐसे में रिलायंस जिओ ने अन्य कंपनियों की सिम के नंबरों को भी रिलायंस जिओ से पोर्ट करने की सुविधा दी है। इसका मतलब ये है कि आपके पहले किसी और कंपनी की सिम और अपना नंबर वही रखते हुए रिलायंस जिओ सिम ले सकते हैं।
ये होगा फायदा
- एमएनपी की मदद से एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, बीएसएनएल अथवा अन्य टेलिकॉम सर्विस यूजर रिलायंस जिओ में अपना नंबर पोर्ट करवा सकते हैं।
- इसमें एक और खास बात ये भी है कि नंबर पोर्ट करवाने पर भी जिओ प्रिव्यू ऑफर दिया जाएगा। यानी यूजर अनलिमिटेड 4जी डाटा और वॉयस कॉल्स की सुविधा बिना नंबर बदले भी ले पाएंगे।
- हालांकि फिलहाल कंपनी ने एमएनपी की सर्विस ऑफिशियली लॉन्च नहीं की है। लेकिन ऐसा जल्द ही किया जाएगा।
- नंबर पोर्ट करवाने के चार्जेज के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
- एक रिपोर्ट के मुताबिक नंबर पोर्ट की सर्विस प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी।
ऐसे कराएं अपने नंबर को रिलायंस जिओ में पोर्ट
- सबसे पहले स्मार्टफोन के मैसेज बॉक्स में जाएं और MOBILENUMBER> लिखकर 1900 पर भेज दें।
- इसके बाद कुछ मिनटों में आपको मैसेज का जवाब आएगा। इसमें एक कोड दिया जाएगा।
- इस कोड के साथ अपना आइडी प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर पास के रिलायंस डिजिटल स्टोर पर जाएं।
- स्टोर पर जाकर कोड दिखाएं और आइडी प्रूफ व फोटो दें।
- औपचारिकताएं पूरी होने के बाद आपको रिलायंस जियो 4जी सिम कार्ड और प्रीव्यू ऑफर मिल जाएगा। वह भी बिना नंबर बदले।