scriptNokia 6.1 Plus आज होगा फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध, जानें ऑफर्स | Today Nokia 6.1 Plus will be available for Flash Sale | Patrika News

Nokia 6.1 Plus आज होगा फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध, जानें ऑफर्स

locationनई दिल्लीPublished: Oct 04, 2018 11:13:16 am

Submitted by:

Vishal Upadhayay

इसे ग्राहक दोपहर 12 बजे Flipkart या फिर Nokia के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।

nokia

Nokia 6.1 Plus आज होगा फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध, जानें ऑफर्स

नई दिल्ली: HMD ग्लोबल का एंड्रॉयड वन बेस्ड स्मार्टफोन Nokia 6.1 Plus को आज फिर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। कंपनी ने इस हैंडसेट को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। इस की कीमत 15,999 रुपये है, जिसे ग्राहक ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसे ग्राहक दोपहर 12 बजे Flipkart या फिर Nokia के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Flipkart Sale: जबरदस्त छूट के साथ मिलेगा Xiaomi Redmi Note 5 Pro

Nokia 6.1 Plus ऑफर

हैंडसेट पर यूजर्स को बंपर ऑफर भी दिया जा रहा है। Airtel की तरफ से 1,800 रुपये का कैशबैक और 240 जीबी तक डेटा मिलेगा। साथ ही फोन पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। आइए जानते हैं नोकिया के इस स्मार्टफोन के फीचर्स।
Nokia 6.1 plus स्पेसिफिकेशंस

Nokia 6.1 plus में 5.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2280 पिक्सल है और फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करता है। फोन की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। इस फोन को 4 जीबी रैम में उतारा गया है और इसमें 64 जीबी की स्टोरेज दी गयी है, जिसे जरूरत पड़ने पर 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

अमेज़न पर 10 अक्टूबर को होगी BlackBerry Evovle की बिक्री, जानें फीचर्स

Nokia 6.1 plus कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा अपर्चर f/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का है और अपर्चर f/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 3060 एमएमएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ v5.0, वाई-फाई, यूएसबी टाइप सी, जीपीएस और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो