script2,000Mah बैटरी से लैस हैं ये पांच 4G फीचर फोन, कीमत मात्र 1,500 रुपये | top 5 4G Feature Phone with 2,000Mah battery | Patrika News

2,000Mah बैटरी से लैस हैं ये पांच 4G फीचर फोन, कीमत मात्र 1,500 रुपये

locationनई दिल्लीPublished: Mar 14, 2019 01:30:25 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

भारत के टॉप 4G फीचर फोन।
कीमत मात्र 1,500 रुपये।
4GB स्टोरेज और 2,000Mah की है बैटरी।

4G feature phone

2,000Mah बैटरी से लैस हैं ये पांच 4G फीचर फोन, कीमत मात्र 1,500 रुपये

नई दिल्ली: Reliance Jio के आने के बाद अन्य मोबाइल बनाने वाली कंपनियां भी 4G फीचर फोन लॉन्च करना शुरू कर दी है और यही वजह है कि Jio Phone और jio phone 2 के बाद Nokia ने Nokia 3310 4G व Nokia 8110 4G और Lava ने Lava 32 Super 4G फीचर फोन लॉन्च किया है। चलिए जानते हैं कि इनमें से किसका 4G फीचर फोन काफी दमदार है और बेहतरीन फीचर्स से लैस है।
Jio Phone में 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले दिया गया है और डुअल कोर स्नेपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 512MB रैम और 4GB इंटरनल मैमोरी दी गयी। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए 128GB तक स्टोरेज को बढ़ाया भी सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट और बैक में 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 2,000mAH की बैटरी दी गयी है। इसकी कीमत 1,500 रुपये हैं और ये एक सिम को सपोर्ट करता है।
Jio Phone 2 में भी 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें भी डुअल कोर स्नेपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फोन में 512MB रैम और 4GB इंटरनल मैमोरी है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए इंटरनल मैमोरी को 128GB तक बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 2 मेगापिक्सल का बैक में कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 2,000mAH की बैटरी दी गयी है। इसकी कीमत 2,999 रुपये है और ये दो नैनो सिम को सपोर्ट करता है।
Nokia 8110 4G को 4,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 2.45 इंच का QVGA डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन (240×320) पिक्सल है और इसमें ड्यूल-कोर स्नैपड्रैगन 205 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 512MB रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। ये ब्लैक और येलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।Nokia 8110 बनाना स्लाइडर डिजाइन के साथ है और इसमें कॉल रिसीव करने के लिए स्लाइडर का यूज कर सकते हैं।
Nokia 3310 4G फीचर फोन के बैक में 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो LED फ्लैश के साथ है। इसमें पावर के लिए 1200Mah की बैटरी दी गयी है और 256MB रैम मौजूद है। इसके अलावा फोन का डिस्प्ले 2.4 इंच का है। इसमें 512 MB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के मदद से 64GB तक बढ़ा सकते हैं। इसकी भारत में कीमत 3,999 रुपये रखी गयी है।
Lava 32 Super 4G फीचर फोन को 1,799 रुपये की कीमत में उतारा गया है। पावर के लिए फोन में 2,500mAh की बैटरी दी है, जो 30 घंटों तक का टॉक टाइम देगा। फोन दो सिम कार्ड को सपोर्ट करता है। इसके अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 2.4-इंच की कलर डिस्प्ले है। फोटोग्राफी के लिए इसके बैक में VGA कैमरा है, जिसका रिजॉल्यूशन 1.3 मेगापिक्सल है। फोन एसडी कार्ड को भी सपोर्ट करता है, जिसकी मदद से आप स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो