script30,000 से कम कीमत वाले ये 5 बेस्ट 5G स्मार्टफोन बन सकते हैं आपकी पसंद, जानिए फीचर्स | Top 5 Best 5G smartphones under 30000 in june 2022 India | Patrika News

30,000 से कम कीमत वाले ये 5 बेस्ट 5G स्मार्टफोन बन सकते हैं आपकी पसंद, जानिए फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Jul 01, 2022 04:19:45 pm

Submitted by:

Bani Kalra

यहां हम आपके लिए 30 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाले 5 ऐसे बेस्ट 5G स्मार्टफोन की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं,

best_smartphone_under_30k.jpg

Best 5G smartphones under 30000

 

इस समय भारत में आपको हर बजट और जरूरत के हिसाब से स्मार्टफोन मिल जायेंगे। लेकिन जो लोग प्रोफेशनल हैं या बिज़नस करते हैं उन्हें एक अच्छे और ताकतवर स्मार्टफोन की जरूरत रहती है। ऐसे में 30 हजार रुपये का प्राइस सेगमेंट काफी पॉपुलर है क्योंकि इस सेगमेंट में जो भी फोन आते हैं वो आपकी जरूरत को भी पूरा करते हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए 5 ऐसे बेस्ट स्मार्टफोन की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं।

OnePlus Nord 2T 5G

हाल ही में लॉन्च हुआ नया OnePlus Nord 2T 5G अपने सेगमेंट एक दमदार स्मार्टफोन के रूप में देखा जा रहा है। OnePlus Nord 2T 5G के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। लेकिन इसके 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को हमने इस लिए में शामिल नही किया है क्योंकि वो 30K प्राइस सेगमेंट से ऊपर है। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.43-inch Full-HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। इतना ही नहीं यह HDR10+, 409ppi, और Corning Gorilla Glass 5 की सुरक्षा के साथ भी आता है। यह डिस्प्ले उन यूजर्स को काफी पसंद आ सकता है जोकि मोबाइल पर गेमिंग करना, वीडियो और फोटो देखना पसंद करते हैं। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन के रियर में 50MP + 8MP + 2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जबकि इसके फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर दिया है।पावर के लिए इस फोन में 4,500mAh की बैटरी लगी है जोकि 80W SUPERVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन Android 12 बेस्ड OxygenOS 12.1 पर काम करता है।

Samsung Galaxy M53 5G

मिड रेंज बजट सेगमेंट में Samsung Galaxy M53 5G एक दमदार स्मार्टफोन है। इस फोन का डिजाइन सिंपल होते हुए भी कड़ी अच्छा फील देता है। इसमें 6.7 इंच का sAMOLED+ FHD+ डिस्प्ले लगा है जोकि 420 nits ब्राईटनेस के साथ आता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में MediaTek Dimensity 900प्रोसेसर दिया है। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है। इसमें वेपर कूलिंग चैंबर की सुविधा मिलेगी जोकि इसे हीट होने से बचा लेगी। इस नए स्मार्टफोन में 108MP+8MP UW+2MP Depth+2MP Macro कैमरा सेटअप देखने को मिलता है साथ ही यह फोन 32MP कैमरा से भी लैस है। कीमत की बात करें तो Galaxy M53 5G में दो वेरिएंट मिलते हैं। इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 23999 रुपये है जबकि 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 25999 रुपये है।

iQOO Neo 6 5G

यह स्मार्टफोन अपने सुपर फ़ास्ट चार्जिंग की वजह से चर्चा में है।इस फोन में 4D गेम वाइब्रेशन भी है जिसके साथ X-Axis लिनियर मोटर का सपोर्ट है। इस फोन में 6.62 इंच की फुल एचडी प्लस E4 एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया है। इतना ही नहीं इसमें लिक्विड कूलिंग वेपर चेंबर भी है जिसकी मदद से फोन में हीटिंग की दिक्कत नहीं आएगी। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित OriginOS Ocean पर काम करता है। फोन में डुअल सेल 4700mAh की बैटरी है जिसके साथ 80W की Flash चार्जिंग का सपोर्ट है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरे का सेटअप दिया है जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL Plus GW1P सेंसर है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।iQoo Neo 6 के साथ 256 जीबी तक की UFS 3.1 स्टोरेज है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।कीमत की बता करें तो नए iQOO Neo 6 के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है, जबकि 12GB+256GB वेरिनेंट की कीमत 33,999 रुपये है।


Vivo T1 Pro 5G

Vivo के स्मार्टफोन सेल्फी कैमरे के लिए काफी पॉपुलर हैं साथ ही इनका स्टाइलिश डिजाइन भी लोगों को खूब आकर्षित करता है। फीचर्स की बात करें तो Vivo T1 Pro 5G में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित Funtouch OS 12 पर काम करता है। पावर के लिए फोन में 4700mAh की बैटरी है जिसके साथ 66W FlashCharge चार्जिंग का सपोर्ट है। इस फोन में 8 लेयर लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी है जोकि फ़ोन को कूल रखने में मदद करती हैं। Vivo T1 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन की कीमत 23,999 (6+128) रुपये और 24,999(8+128) रुपये है।

Xiaomi Mi 11X Pro 5G

यह एक खूबसूरत सा दिखने वाला स्मार्टफोन है। हाल ही में इस फोन की कीमत में कटौती की गई। Mi 11X Pro 5G के 8 GB+ 128 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 28,999 रुपये है। इस फोन में 6.67 इंच FHD+ (1080×2400 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस से लैस है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया है। फोन में 4520mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यह फोन Android 11 पर आधारित MIUI 12 पर चलता है। फोटो और वीडियो के लिए फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 108 MP प्राइमरी, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 5MP सुपर मैक्रो कैमरा है। जबकि सेल्फी के लिए इस फोन में 20 MP का कैमरा मिला है। यह एक अच्छा स्मार्टफोन है जोकि कई अच्छे फीचर्स से लैस है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो