26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे वाले 5 जबरदस्त Smartphones, DSLR जैसी खींच सकते हैं फोटो

32 मेगापिक्सल कैमरे वाले 5 जबरदस्त स्मार्टफोन कीमत और फीचर्स के मामले में अन्य हैंडसेट को देते हैं मात DSLR जैसी कर सकते हैं शानदार फोटोग्राफी

3 min read
Google source verification
crime news

smartphone

नई दिल्ली: इन दिनों भारतीय बाजार में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे वाले हैंडसेट ( 32MP Front Camera Smartphone ) काफी चलन में हैं और यही वजह है कि ज्यादातर कंपनियां सबसे ज्यादा मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर रही हैं ताकि कम कीमत के साथ बेहतरीन कैमरा क्वालिटी भी ग्राहकों को दिया जा सके। अगर आपको भी सेल्फी या वीडियो कॉलिंग करना पसंद है तो आज हम आपको 32 मेगापिक्सल कैमरे वाले 5 जबरदस्त स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे जो किसी DSLR कैमरे से कम नहीं है।

Samsung Galaxy A70

इस हैंडसेट में 6.7 इंच फुल एचडी इंफिनिटी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी की बात करें तो सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और रियर में 32 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन की कीमत 28,990 रुपये है।

Vivo V15

इस फोन में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फोन एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित फनटच ओएस पर काम करता है। फोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है और रियर में 12 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमर मौजूद है। डिस्काउंट के बाद फोन को 19,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

Redmi Y3

इसमें 6.26 इंच की एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले है और गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। फोटोग्राफी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है और रियर में 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित एमआईयूआई 10 पर रन करता है और क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर 632 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है।

Infinix S4

इस स्मार्टफोन को 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ 8,999 रुपये में पेश किया गया है। इसमें मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

Honor 20i

इस फोन के रियर में तीन कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 24 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा मौजूद है और फ्रंट में सेल्फी व वीडियो के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। honor 20i के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये है। फोन में 6.21 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है और हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल है।