
इंटरनैशनल डेटा कॉर्पोरेशन द्वारा जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है कि 2018 की दूसरी तिमाही में इन पांच कंपनियों ने अपनी जगह बनायी है। वहीं रिसर्च और ऐनालिसिस फर्म की रिपोर्ट में कहा गया है कि इन वेंडर्स की कुल हिस्सेदारी 79 प्रतिशत है और इन्होंने भारतीय बाजार में 20 मिलियन से ज्यागा हैंडसेट्स बेचे हैं।

Xiaomi को इस लिस्ट में नंबर 1 पर रखा गया है। इतना ही नहीं शाओमी ने बाजार में अप्रैस से जून के बीच 1 करोड़ करीब यूनिट्स उपलब्ध कराए हैं।

Samsung को दूसरे नंबर पर रखा गया है। सैमसंग ने इस तिमाही में करीब 80 लाख स्मार्टफोन्स उपलब्ध कराए।

Vivo का बाजार भी काफी अच्छा रहा है भारतीय मार्केट में,लेकिन फिर भी इसे लिस्ट में तीसरे नंबर पर रखा गया है। Vivo ने 42 लाख हैंडसेट उपलब्ध कराए हैं।

Oppo को लिस्ट में चौथे नंबर पर रखा गया है और इसने दूसरी तिमाही में भारतीय बाजार में 25 लाख स्मार्टफोन बेचे हैं।

infinix को पांचवें नंबर पर रखा गया है और इसकी भारतीय बाजार में 5 फीसदी हिस्सेदारी रही है।