script10,000 से कम कीमत में 16MP कैमरे वाले ये शानदार Smartphone | top 5 smartphone under rs 10000 in India | Patrika News

10,000 से कम कीमत में 16MP कैमरे वाले ये शानदार Smartphone

locationनई दिल्लीPublished: Sep 05, 2018 12:15:00 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

आज हम आपको कुछ ऐसे फोन की जानकारी देंगे जो 10000 की कीमत में है और उसमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर भी है।

mobile

10,000 से कम कीमत में 16MP कैमरे वाले ये शानदार Smartphone

नई दिल्ली: इन दिनों टेलीकॉम कंपनियों में नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की होड़ मची हुई है। यह वहज है कि हर दिन नए-नए हैंडसेट लॉन्च किए जा रहे हैं। ऐसे में कौन सा फोन ले यह सोच पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे फोन की जानकारी देंगे जो 10000 की कीमत में है और उसमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर भी है।
Honor 7S को इस महीने ही लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है और इसकी पहली सेल 14 सितंबर को होगी। इसमें यूजर्स को 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, जिसे जरूरत पड़ने पर 256 जीबी तक बढ़ भी सकते हैं। वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा और बैक में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसकी स्क्रीन 5.45 इंच है।
Realme 2 को 11 सितंबर को एक बार फिर फ्लैस सेल में लगाया जा रहा है। इसके 3 जीबी रैम के साथ 32GB स्टोरेज दिया गया है और इसकी कीमत 8,990 रुपए है। realme 2 में 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं और इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।
Xiaomi redmi y2 का 3 जीबी रैम भी खरीद सकते हैं। इसमें 32 जीबी स्टोरेज दिया गया है और इस वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। फोन में 5.99 इंच एचडी+ डिस्प्ले है। फोन में 12 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
Honor 7C के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 5.99 इंच का एचडी+डिस्प्ले है। हैंडसेट के रियर में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Infinix Note 5 को अगस्त में लॉन्च किया गया है। इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। इसमें 5.99 इंच की फुए एचडी प्लस डिस्प्ले है। Infinix Note 5 में फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सल का रियर और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो