scriptVivo V17 Pro की लॉन्चिंग से लेकर iPhone 11 की प्री-बुकिंग तक पढ़ें टेक जगत की 5 बड़ी खबरें | Top 5 tech news today | Patrika News
मोबाइल

Vivo V17 Pro की लॉन्चिंग से लेकर iPhone 11 की प्री-बुकिंग तक पढ़ें टेक जगत की 5 बड़ी खबरें

Vivo V17 Pro भारत में लॉन्च
OPPO Reno 2 की पहली सेल आज
iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max की प्री-बुकिंग शुरू

नई दिल्लीSep 20, 2019 / 03:13 pm

Pratima Tripathi

technews.jpg

नई दिल्ली: टेक जगत की दुनिया में हर दिन कुछ नया होता रहता है। ऐसे में आज टेक जगत में क्या बड़ा हुआ है या होने वाला है। इसकी सारी जानकारी आज हम आपको देंगे। इससे आपको हैंडसेट खरीदने में काफी मदद मिलेगी।

दुनिया का पहला दो सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

Vivo V17 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। हैंडसेट को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा है और इसकी कीमत 29,990 रुपये रखी गयी है। इस फोन के सेल का आयोजन 27 सितंबर को किया गया है। इसमें 6.44 इंच का सुपर एमोलेड फुल HD+ डिस्प्ले है और फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फोन Android 9 Pie पर बेस्ड Funtouch OS 9 पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा 2 मेगापिक्सल और चौथा 13 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में डुअल सेल्फी कैमरा मौजूद है, जिसमें पहला 32 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है। पावर के लिए 4,100 एमएएच की बैटरी दी गयी है।

vivo_vis_pro.jpg

भारत में पहली बार सेल के लिए उपलब्ध है ओप्पो का ये शानदार स्मार्टफोन

OPPO Reno 2 की आज पहली सेल है। इस हैंडसेट में 6.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है और फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर का इस्तेमाल है। इसमें 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के रियर में चार कैमर दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा 13 मेगापिक्सल और चौथा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमराहै। पावर के लिए फोन में 4,000 mAh की बैटरी है, जो VOOC Flash Charge 3.0 को सपोर्ट करेगी।

oppo-reno-twoooo.jpg

iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max की प्री-बुकिंग शुरू

आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स की प्री-बुकिंग आज से भारत में शुरू हो गयी है। ग्राहक iPhone 11 को Flipkart, PaytmMall और iPhone की साइट से बुक कर सकते हैं। ये तीनों मॉडल सेल के लिए 27 सितंबर से उपलब्ध होंगे। इन तीनों फोन में Apple A13 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। iPhone 11 को 64,900 रुपये में खरीद सकते हैं, जो 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 69,900 रुपये में और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 79,900 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन को पर्पल, व्हाइट, ग्रीन, यलो, ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा। iPhone 11 Pro के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,13,900 रुपये और 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,31,900 रुपये में पेश किया गया है। iPhone 11 Pro Max के 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,09,900 रुपये, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,23,900 रुपये और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,41,900 रुपये रखी गयी है। फोन को आप मिडनाइट ग्रीन, स्पेस ग्रे, सिल्वर और गोल्ड रंग में खरीद सकते हैं।

iphonennnnnn.jpg

Huawei Mate 30 सीरीज लॉन्च, मिलेगा 5G नेटवर्क का सपोर्ट

Huawei Mate 30 में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस OLED फुल व्यू डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 990 प्रोसेसर है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है इसमें 40+16+8 मेगापिक्सल का है। वहीं 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 4200 एमएएच की बैटरी है। Huawei Mate 30 Pro में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस फ्लेक्स OLED हॉरिजोन डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 990 प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वॉर्ड कैमरा सेटअप है। इनमें 40+40+8 मेगापिक्सल और 3D डेप्थ सेंसिंग सेंसर कैमरा शामिल है। वहीं फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पावर के लिए 4,500mah की बैटरी दी गयी है। इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 3D फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है।

कीमत

Huawei Mate 30 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 799 यूरो करीब (63,000 रुपये) है और Mate 30 Pro को 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसकी कीमत 1,099 यूरो करीब (86,700 रुपये) है। वहीं, Huawei Mate 30 5G वेरिएंट के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,199 यूरो करीब (94,600 रुपये) है।

oppo_afivetwooo.jpg

कल Oppo A5 2020 की पहली बार होगी सेल, जानें ऑफर्स

ओप्पो ए5 2020 को अमेजन इंडिया और ऑफलाइन पहली बार सेल के लिए कल यानी 21 सितंबर को उपलब्ध कराया जाएगा। स्मार्टफोन को ऑनलाइन स्टोरे से फोन खरीदने पर HDFC बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से 5 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा फोन पर एक्सचेंज ऑफर्स और बिना ब्याज वाले EMI का भी लाभ मिलेगा। Reliance Jio सब्सक्राइबर्स को 7,050 रुपये का बेनिफिट्स और 299 रुपये वाले प्लान के साथ 3.1 टीबी 4जी डाटा का लाभ मिलेगा। Vodafone यूजर्स को 3,750 रुपये का कैशबैक और 255 वाले प्लान में 250 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। Oppo A5 2020 में 6.5 इंच के डिस्प्ले है और हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। पावर के लिए 5000MAH की बैटरी है। फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12+8+2+2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके 3 जीबी रैम वेरिएंट को 12,490 रुपये और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,990 रुपये में बेचा जाएगा। इसमें डेज़लिंग व्हाइट और मिरर ब्लैक कलर ऑप्शन उपलब्ध है।

Home / Gadgets / Mobile / Vivo V17 Pro की लॉन्चिंग से लेकर iPhone 11 की प्री-बुकिंग तक पढ़ें टेक जगत की 5 बड़ी खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो