नई दिल्ली: Toreto ने वायरलेस स्टीरियो हेडसेट Monotone लॉन्च किया है और इसकी कीमत 2,499 रुपए रखी गयी। फीचर की बात करें तो यह ब्लूटूथ वर्जन V4.2 पर चलता है और इसमें सिलिकन एयर टिप्स लगे हैं। वहीं पावर के लिए160mAh की बैटरी दी गयी है। इसकी खासियत यह है कि Monotone से हैंडफ्री कॉल कर सकते है और इसके साइकिलिंग, डांस, वॉक व ट्रैक के दौरान आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।