15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस ट्रिक से किसी को भी करें फोन कॉल, नहीं दिखेगा आपका नंबर

इस ट्रिक से जब आप कॉल करेंगे तो सामने वाले की स्क्रीन पर Private Number लिखा हुआ दिखेगा

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Sep 18, 2016

Private Number

Private Number

नई दिल्ली। कभी-कभार ऐसा होता है कि ऐसे लोगों को भी कॉल करना पड़ जाता है जिन्हें आप अपना नंबर नहीं देना चाहते। यदि आप ऐसे व्यक्ति को कॉल करते हैं तो आपके मोबाइल नंबर उसके पास चले जाते हैं। इसके बाद वो आपके इसी नंबर से आपके सोशल मीडिया अकाउंट तक भी पहुंच सकता है। लेकिन एक ऐसी ट्रिक भी जिससे आप किसी को भी कॉल कर सकते हैं और उसके फोन की स्क्रीन पर आपके नंबर भी नहीं दिखेंगे। जिसें आप कॉल कर रहे हैं उसके फोन की स्क्रीन पर केवल Private Number लिखा हुआ दिखेगा। इस ट्रिक में आपको कॉलर आईडी ब्लॉक करके अपने नंबर को प्राइवेट नंबर बना सकते हैं।

ये होगा
हमारे द्वारा बताई जा रही इस ट्रिक को करने आपका 10 डिजिट का नंबर प्राइवेट नंबर कॉलिंग के नाम से डिस्प्ले होगा।

एंड्रॉयड 4.0 और उससें पहले के ओएस वाले यूजर्स के लिए ट्रिक
- सबसे पहले मोबाइल फोन की सेटिंग्स में जाएं और फिर कॉल-एडिशनल सेटिंग्स-कॉलर आईडी-हाईडी नंबर ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आपका नंबर प्राइवेट नंबर के नाम से डिस्पले होगा।

एंड्रॉयड 4.1 और उससे बाद के ओएस वाले यूजर्स के लिए ट्रिक
- सबसे पहले फोन एप ओपन करें। इसके बाद ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
- इसके बाद कॉल- मोर सेटिंग्स - शो माई कॉलर आईडी पर जाएं और अपना ऑप्शन सलेक्ट करें।

आईफोन यूजर्स के लिए ट्रिक
- आईफोन की सेटिंग्स ऑप्शन में जाएं और फोन आईकन पर क्लिक करें। यहां पर शो माई कॉल आईडी ऑपशन पर टैप करें और बंद कर दें। इसके बाद आपका नंबर हाइड हो जाएगा।

विंडोज फोन यूजर्स के लिए ट्रिक
- विंडोज फोन यूजर्स अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर (...) ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद सेटिंग्स - शो माई कॉल आईडी टू पर जाकर अपने हिसाब से ऑप्शन सलेक्ट कर लें।

ये भी पढ़ें

image