6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! मोबाइल फोन और टैब को तुरंत ब्लास्ट कर देता है ये नया वायरस, ऐसे रहें बचकर

यह खतरनाक वायरस फोन में घुसकर ढेर सारी प्रोसेसिंग पावर यूज करते हुए उसें ब्लास्ट कर देता है।

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 26, 2017

Mobile Phone virus

आजकल वायरस का सबसे बड़ा खतरा स्मार्टफोन्स है। अब गैजेट्स के मामले में स्मार्टफोन्स ही ज्यादातर हैकर्स और वायरस के निशाने पर रहते हैं। आए दिन हैकर्स अपने नए—नए और शातिर वायरस के जरिए लोगों के स्मार्टफोन्स में घुसकर जानकारी चुरा लेते हैं। लेकिन अब ऐसे भी वायरस आ चुके हैं जो चंद सेकंड्स में ही मोबाइल फोन को ब्लास्ट कर देते हैं। अब स्मार्टफोन को निशाना बनाने वाले ऐसे नए वायरस की पहचान हो चुकी है। Trojan Loapi नामक वायरस के बारे में रूस की सिक्यॉरिटी फर्म Kaspersky ने दुनियाभर के मोबाइल यूजर्स को चेताया है।


क्रेडिट कार्ड चुराता है जानकारी
Trojan Loapi को अब तक का सबसे खतरनाक वायरस बताया जा रहा है। Trojan Loapi वायरस स्मार्टफोन में सेंधमारी कर यूजर्स की सारी निजी जानकारी चुरा रहा है। इसके बाद यह मोबाइल फोन में विस्फोट कर उसें उड़ा देता है। इस सिक्यॉरिटी फर्म का कहना है कि यह वायरस यूजर्स के क्रेडिट कार्ड डिटेल्स, निजी तस्वीरें, डॉक्यूमेंट्स को हाइजैक करता है। ट्रोजन लूपी वायरस किसी के भी स्मार्टफोन को रिमोट लोकेशन के जरिए हाइजैक कर उसके बाद उसमें विस्फोट कर देने में सक्षम है।

स्मार्टफोन ऐसे बनाता है निशाना
ट्रोजन लूपी वायरस को गूगल के एंड्रॉयड यूकोसिस्टम में खोजा गया है। यह फेक ऐंटीवायरस एप और अडल्ट कंटेंट ऐप्लिकेशन में भी मौजूद रहता है। यह वायरस इतना खतरनाक है कि अगर समय रहते इसकी पहचान नहीं की गई तो ये किसी के भी फोन से कोई भी सेंसेटिव जानकारी चुरा लेता है। यह वायरस फोन में घुसकर ढेर सारे प्रोसेसिंग पावर का यूज करता है जिससे बैटरी ओवरहीट हो जाती है और उसमें से धुआं उठकर ब्लास्ट हो जाता है।

यूजर्स को करता है ब्लैकमेल
ट्रोजन लूपी वायरस यूजर्स के फोन को निशाना बनाकर उससे निजी जानकारियों को ऐक्सेस करने की परमिशन मांगता है। यदि यूजर ने उसे परमिशन नहीं देता है तो ये फोन पर मैसेज पॉप अप करता है। इस वायरस के मैसेज तब तक पॉप अप होते रहते हैं जब तक यूजर्स उसे जानकारी नहीं दे देता। यह वायरस यूजर्स के फोन की स्क्रीन को भी लॉक कर देता है। Kaspersky का कहना है कि यह वायरस क्लाइंट को ऐड पॉप कर फोर्स से URL लिंक्स, वेबसाइट, फेसबुक पोस्ट, इंस्टाग्राम और दूसरे चीजों की रैंकिंग और ट्रैफिक बूस्ट करने के लिए भी कहता है।

ये है इस वायरस से बचने का तरीका
इस वायरस से बचने का सबसे आसान और अच्छा तरीका यही है कि आप किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करें और न ही किसी अनजान शख्स की तरफ से भेजे गए ई—मेल पर क्लिक करें। इसके अलावा हमेशा अपने स्मार्टफोन को अपडेट करते रहें और साथ ही प्रीमियम ऐंटिवायरस सॉफ्टवेयर यूज करे। किसी भी अनजान वेबसाइट से एप इंस्टॉल नहीं करें तथा गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद अननोन एप्स को इंस्टॉल नहीं करें।