19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनवरी से मिलेगा ये दुनिया का सबसे जबरदस्त स्मार्टफोन

यह फोन न हैक होगा, न टूटेगा तथा ना ही पानी में गिरने पर खराब होगा

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 08, 2015

Turing Phone

Turing Phone

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे जबरदस्त स्मार्टफोन 'ट्यूरिंग फोन' लेने का आपका इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। खबर है कि कंपनी इस फोन की जनवरी 2016 से शुरू कर सकती है। यह एक ऐसा स्मार्टफोन है जिसे कोई हैक नहीं कर सकता। इसके अलावा न ये गिरने पर टूटेगा और नहीं पानी में गिरने पर खराब होगा।


Turing Phone बनाने वाली कंपनी ट्यूरिंग रोबोटिक इंडस्ट्री का दावा है कि यह फोन स्टील से भी मजबूत धातू से बना है जो गिरने पर भी ब्रेक नहीं होगा। इसके अलावा इसमें ऐसी वाटरप्रूफ तकनीक यूज की गई जिसकी वजह से इसमें पानी नहीं घुसेगा। वहीं सिक्योरिटी के तौर पर इसमें जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं जिनकी वजह से कोई इसे हैक नहीं कर सकेगा।

गौरतलब है कि टूयरिंग फोन के लिए प्री-ऑर्डर्स पहले से ही शुरू है। अब कंपनी की ओर से जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू की जा रही है। इस फोन को 16, 64 जीबी, 128 जीबी वेरियंट में लाया गया है।


ट्यूरिंग फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्पले स्क्रीन दी गई है। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप के साथ ट्यूरिंग एमैथ यूजर इंटरफेज पर काम करता है। बेहतर प्रदर्शन के लिए इसमें 2.5 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर स्नैपड्रेगन 801 प्रोसेसर, 3जीबी रैम, 13 मेगापिक्सल मैन कैमरा ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ तथा फ्रंट में 8 एमपी कैमरा दिया गया है। यहय फोन 4जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0, एनएफसी, जीपीएस/ग्लोनास जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है। कंपनी ने इस हैंडसेट में 3000 एमएएच की बैटरी दी है।

ट्यूरिंग फोन को तीन कलर (बेओवूल्फ, फराओह तथा कार्डिनल) में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके 16 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी मॉडल की कीमत क्रमश: 610 डॉलर, 740 डॉलर और 870 डॉलर रखी गई है।

ये भी पढ़ें

image