
upcoming smartphones
Upcoming Smartphones 2022: नए साल की शुरुआत में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च हो चुके हैं। इनमें वनप्लस 9 (OnePlus 9) और 9 प्रो (OnePlus 9 Pro) जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं। अब शाओमी (Xiaomi), एप्पल (Apple) और माइक्रोमैक्स (Micromax) जैसी तमाम बड़ी स्मार्टफोन कंपनियां अपने अगले डिवाइसेज उतारने की तैयारी कर रही हैं। हम आपको इस खबर में कुछ चुनिंदा अगामी स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे, जो आने वाले दिनों में ग्लोबल बाजार में दस्तक देंगे। आइए इन फोन्स पर डालते हैं एक नजर...
Micromax In Note 2 :- माइक्रोमैक्स का नया स्मार्टफोन 25 जनवरी को आने वाला है। इस स्मार्टफोन की कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। इन रिपोर्ट्स की मानें तो माइक्रोमैक्स इन नोट 2 में 6.43 इंच का डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस अगामी स्मार्टफोन में MediaTek Helio G95 प्रोसेसर और 5000 एमएएच की बैटरी मिलने की उम्मीद है। अब कीमत की बात करें तो इस हैंडसेट की कीमत 10,000 से 15,000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है।
Redmi Note 11 :- रेडमी नोट 11 स्मार्टफोन लॉन्चिंग जोन में बना हुआ है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें क्वॉलकॉम Snapdragon 680 प्रोसेसर मौजूद होगा। इसके साथ ही अगामी स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज और दमदार बैटरी मिल सकती है। वहीं, इस फोन की कीमत 13,000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है।
Apple iPhone SE 3 :- एप्पल का अपकमिंग स्मार्टफोन आईफोन एसई 3 इस समय अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। लीक्स की मानें तो आईफोन एसई 3 में A15 बायोनिक चिपसेट दी जा सकती है। इस फोन का डिजाइन आईफोन एक्सआर से मिलता-जुलता होगा। इसमें 5G कनेक्टिविटी दी जाएगी। इसके अलावा आईफोन में छोटे नॉच के साथ एचडी डिस्प्ले मिल सकता है।
OPPO Reno7 :- ओप्पो की नई ओप्पो रेनो 7 सीरीज को भारत में टीज किया जा चुका है। हालांकि, लॉन्चिंग तारीख का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन अनुमान लगाएं जा रहे हैं कि इस सीरीज को जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज के तहत ओप्पो रेनो 7 और ओप्पो रेनो 7 प्रो को उतारा जा सकता है। यूजर्स को दोनों अगामी डिवाइस दमदार बैटरी से लेकर पावरफुल प्रोसेसर तक मिल सकता है।
Published on:
22 Jan 2022 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
