12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीकन कंपनी ने 3999 रूपए में उतारा Infocus M260 स्मार्टफोन

इनफोकस एम260 स्मार्टफोन में दिए गए हैं तीन कलर ऑप्शंस और शानदार फीचर

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Nov 06, 2015

Infocus M260 mobile phone

Infocus M260 mobile phone

नई दिल्ली। USA की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infocus ने कम कीमत में अच्छे फीचर्स वाला हैंडसेट
चाहने वालों के लिए नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे Infocus M260 नाम
से पेश किया है। इस फोन की कीमत 3999 रूपए रखी गई है।



इनफोकस एम260 के खास
फीचर

- 4.5 इंच की 480*854 पिक्सल रेजोल्युशन वाली डिस्पले स्क्रीन
- 1.3
गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर
- 1जीबी रैम
- 5 मेगापिक्सल मैन कैमरा एलईडी
फ्लैश के साथ
- 2 मेगापिक्सल कैमरा आगे की तरफ
- 8 जीबी इंटरनल मेमोरी
-
64 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट
- 2000 एमएएच की बैटरी

3 कलर का
ऑप्शन

इनफेकस ने अपने इस बजट स्मार्टफोन को तीन कलर में उतारा है। इनमें
वाइब्रेंट ऑरेंज, प्रिस्टाइन व्हाइट तथा फ्लूओरेसेंट ग्रीन के साथ ब्लैक टि्वस्ट
शामिल है।


12 महीनो की वॉरंटी
इस फोन को स्नैपडील पर बिक्री के लिए जारी
किया गया है। एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ओएस काम करने वाले इस हैंडसेट के लिए 12 महीनो
की मेन्युफेक्चरर तथा ब्रैंड वॉरंटी दी जा रही है।

ये भी पढ़ें

image