हाल ही में हुई शोध से पता चला है कि बार-बार फोन चैक करने की आदत संतुष्टि प्रक्रिया को इफेक्ट करती है। अमरीका की टेंपल यूनिवर्सिटी के मनोवैज्ञानिक हेनरी विल्मर और जैसन ने इस अध्ययन के माध्यम से स्मार्टफोन और मोबाइल प्रौद्योगिकी के ज्यादा से ज्यादा यूज से वाले दुष्प्रभावों के प्रति बेहतर समझ विकसित करने की कोशिश की है।