विडियोकॉन क्रिप्टॉन वी50डीसी स्मार्टफोन का डिस्पले स्क्रीन साइज, रेजोल्युशन, बैटरी, इंटरनल मेमोरी, प्रोसेसर, रैम और कनेक्टिविटी ऑप्शंस आदि क्रिप्टॉन वी50डीए जैसे ही है, लेकिन इसमें 8 मेगापिक्सल बैक कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 6099 रूपए रखी गई है।