24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vivo का iQOO Smartphone लॉन्च, स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का किया गया यूज

चीन की कंपनी Vivo ने अपने सब-ब्रैंड iQOO का पहला स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। Vivo iQOO Smartphone में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

2 min read
Google source verification
vivo iQOO

Vivo का iQOO Smartphone लॉन्च, स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का किया गया यूज

नई दिल्ली: चीन की कंपनी Vivo ने अपने सब-ब्रैंड iQOO का पहला स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। Vivo iQOO smartphone में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोटोग्राफी के लिए फोन में 4 कैमरे दिए गए हैं। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 32,000 रुपये रखी गयी है और कंपनी ने इस हैंडसेट को 4 वेरिएंट में पेश किया है। फोन ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।

स्पेसिफिकेशन्स

Vivo iQOO के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.41 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। इसके अलावा कंपनी ने अपने पहले iQOO स्मार्टफोन में लेटेस्ट जेनरेशन के इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर को भी दिया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गयी है, जो 44W सुपर फ्लैश चार्ज को सपॉर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि 50 मिनट में फोन फुल चार्ज हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- भारत में 40 इंच वाला नया Smart TV किया गया लॉन्च, कीमत बेहद ही कम

कैमरा

अगर फोटोग्राफी की बात करें तो कंपनी ने इस हैंडसेट को चार कैमरे के साथ लॉन्च किया है। इसके रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं और फ्रंट में एक कैमरा मौजूद है। रियर कैमरे की बात करें तो पहला 13 मेगापिक्सल, दूसरा 12 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी व वीडियो कॉलिंग कैमरा दिया गया है। इसके अलावा गेम को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने 4D Shock फीचर भी दिया है।

कीमत

कंपनी ने 6GB रैम व 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 2,998 युआन (करीब 32,000 रुपये) रखी है और इसमें 44W सुपर फ्लैश चार्ज की जगह 22.5W फास्ट चार्जिंग सिस्टम दिया गया है। वहीं 8GB रैम वेरियंट को 128GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा है। इसमें 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,298 युआन (करीब 35,000 रुपये) और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,598 युआन (करीब 38,000 रुपये) रखी गयी है। वहीं फोन के सबसे महंगे वेरिएंट को 12GB रैम व 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 4,298 युआन (करीब 45,000 रुपये) रखी गयी है।