15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल पर Vivo का धमाकेदार ऑफर, मात्र 101 रुपये में खरीदे स्मार्टफोन

मतलब ग्राहक 101 रुपये का भुगतान कर स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं की कैसी इस राशी में स्मार्टफोन को खरीदा जा सकता है।

2 min read
Google source verification
vivo

नए साल पर Vivo का धमाकेदार ऑफर, मात्र 101 रुपये में खरीदे स्मार्टफोन

नई दिल्ली: क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके को देखते हुए चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Vivo अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है। कंपनी के इस ऑफर का नाम New Phone New You है जिसके तहत यूजर्स को मात्र 101 रुपये में स्मार्टफोन घर ले जाने का मौका मिलेगा। मतलब ग्राहक 101 रुपये का भुगतान कर स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं की कैसी इस राशी में स्मार्टफोन को खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ेें: ये बड़ी कंपनी अब नहीं देगी स्मार्टफोन अपडेट, कहीं आप भी तो नहीं चलाते ये स्मार्टफोन

इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा ऑफर

इस ऑफर के तहत आप कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन vivo nex को मात्र 101 रुपये में पा सकते हैं जिसकी कीमत 44,990 रुपये है। इसके अलावा V11 Pro, V11, Y95, Y88 Pro और Y81 (4G) स्मार्टफोन को भी खरीदा जा सकता है। इनकी कीमत क्रमश: 25,990 रुपये, 20,990 रुपये, 16,990 रुपये, 13,990 रुपये और 10,990 रुपये है।

यह भी पढ़ें: Flipkart Year End Carnival सेल की शुरुआत, इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा

इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को कुछ टर्म्स एंड कंडीशन को मानना होगा। बात दें इसके लिए आप सबसे पहले किसी भी नजदीकी वीवो स्मार्टफोन स्टोर में जाएं। यहां आप कंपनी की तरफ से ऑफर के लिए उपलब्ध कराए गए किसी भी एक स्मार्टफोन को सिर्फ101 रुपये का भुगतान कर खरीद सकते हैं। अब आप स्मार्टफोन के बचे हुए पेमेंट को अगले 6 महीने में आसानी से दे सकते हैं। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को फोन खरीदते वक्त पैसे का भुगतान बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, एचडीबी और कैपिटल फर्स्ट से करना होगा। इस ऑफर का फायदा 20 दिसंबर2018 से लेकर 31 दिसंबर 2019 तक उठाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: हफ्ते भर में 40,000 रुपये आपके अकाउंट में भेज देंगी ये वेबसाइट्स, जमकर होगी कमाई