
नई दिल्ली: Vivo Nex 3 5G स्मार्टफोन को चीन में 16 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी वीवो ने देते हुए एक टीचर जारी किया है, जिससे पता चलता है कि फोन वाटरफॉल नॉच लेस डिस्प्ले के साथ है और निचले हिस्से में स्पीकर ग्रिल के साथ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।
Vivo Nex 3 5G कीमत
स्मार्टफोन की कीमत करीब 4,998 चीनी युआन (लगभग 52,300 रुपये) हो सकती है। Vivo Nex 3 5G में 6.89 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले होगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2256 पिक्सल होगा। स्मार्टफोन में ऐड्रेनो 640 जीपीयू के साथ लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 855+ प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो स्नैपड्रैगन एक्स50 चिप के साथ होगा और ये 5जी कनेक्टिविटी को ऐनेबल करेगा। फोन को 8 जीबी रैम व 12 जीबी रैम में पेश किया जाएगा और इसके साथ 128 जीबी स्टोरेज, 256 जीबी स्टोरेज और 512 जीबी स्टोरेज दिया जा सकता है।
वीवो नेक्स 3 5जी स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें पहला 64 मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा व तीसरा 13 मेगापिक्सल सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। पावर के लिए फोन में 4,410 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 167.44x76.14x9.4 मिलीमीटर है।
Published on:
04 Sept 2019 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
