
Vivo Nex 3S 5G
नई दिल्ली: Vivo Nex 3S 5G को लॉन्च कर दिया गया है। ये फोन पिछले साल पेश किए गए Vivo Nex 3 का अपग्रेड वर्जन है और इसका डिजाइन भी काफी हदतक Vivo Nex 3 से मिलता है। कंपनी अपने लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है और ग्राहकों को फोन स्काई ब्लू, ब्लैक और ऑरेंज कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है कि वीवो इस फोन को भारत में कब तक उतारेगी।
Vivo Nex 3S 5G price
वीवो नेक्स 3एस 5जी को दो अलग-अलग रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 4,998 (लगभग 50,000 रुपये) और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 5,298 (लगभग 53,000 रुपये ) रखी गयी है। इसमें यूजर्स मेमोरी कार्ड की स्टोरेज को बढ़ाने के लिए एसडी कार्ड की इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
Vivo Nex 3S 5G specifications
फोन में 6.9 इंच का एचडीआर10+ एमोलेड वाटरफॉल डिस्प्ले है,जिसका रिजॉल्यूशन (1,080x2,256 पिक्सल्स) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.8:9 है। फोन 99.6 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है। वीवो नेक्स 3एस 5जी एंड्रॉयड 10 पर रन करता है और इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। पावर के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 44 वॉट अल्ट्रा फ्लैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।
Vivo Nex 3S 5G Camera
फोटोग्राफी के लिए रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अपर्चर एफ/1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, दूसरा 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल और तीसरा 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मौजूद है,जो 20x डिजिटल जूम के साथ है। वहीं फ्रंंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही ये दुनिया का पहला पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला 5G Smartphone बन गया है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.1, Wifi A/B/G/N/A/AC, डुअल फ्रिक्वेंसी GPS, GLONASS, Galileo और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक भी दिया गया है।
Published on:
11 Mar 2020 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
