12 December 2025,

Friday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईफोन की छुट्टी कर देगा Vivo Nex, एक बटन दबाते ही फोन से बाहर आ जाता है कैमरा

Vivo का ये स्मार्टफोन आम फोन्स से बेहद अलग है और इसके फीचर्स बेहद ही ख़ास है जिनका मुकाबला शायद आईफोन और सैमसंग के स्मार्टफोन भी नहीं कर पाएंगे।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Jun 28, 2018

vivo nex

आईफोन की छुट्टी कर देगा Vivo Nex, एक बटन दबाते ही फोन से बहार आ जाता है कैमरा

नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo अपने प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन vivo nex को 19 जुलाई को भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च करने जा रही है। Vivo का ये स्मार्टफोन आम फोन्स से बेहद अलग है और इसके फीचर्स बेहद ही ख़ास है जिनका मुकाबला शायद आईफोन और सैमसंग के स्मार्टफोन भी नहीं कर पाएंगे। बता दें कि वीवो ने अपने Nex को लॉन्च करने के लिए इनवाइट भेजने शुरु कर दिए हैं। कंपनी नेक्स X और A को भारत में लॉन्च करेगी।

जानिए क्या हैं नेक्स S के स्पेसिफिकेशन्स

बता दें कि Vivo का नेक्स S फनटच 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और यह एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर बेस्ड होगा। इस स्मार्टफोन में आपको 6.59 इंच की फुल एचडी 1080x2316 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन दी जाएगी जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.3:9 होगा, बता दें कि वीवो के इस फोन में स्नैपड्रैगन 845 और 8 जीबी की रैम के दी जाएगी। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो ग्राहकों को काफी रास आने वाला है। वीवो नेक्स S डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस औऱ 5 मेगापिक्सल का सकेंडरी लेंस दिया जाएगा वहीं इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बता दें कि इस फोन का फ्रंट कैमरा अलग से ऊपर की और दिया गया है।

नेक्स A के स्पेसिफिकेशन्स

वीवो नेक्स A में 6.59 इंच की फुल एचडी 1080x2316 स्क्रीन दी गयी है। इस फोन का आस्पेक्ट रेशियो 19.3:9 है साथ ही स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम दी गई है। इसमें 128 जीबी स्टोरेज के साथ 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ. यूएसबी और ओटीजी जैसे फंक्शन दिए गए हैं वहीं इसका कैमरा नेक्स S जैसा ही है।

ऐसा कैमरा किसी फोन में नहीं

बता दें वीवो नेक्स में जो सेल्फी कैमरा दिया गया है वो किसी साईं-फाई फिल्म के गैजेट जैसा लगता है क्योंकि ये आम फोन्स की तरह स्क्रीन के ऊपर नहीं दिया गया है बल्कि ये फोन के अंदर चला जाता है और एक बटन दबाते ही फोन से बाहर निकल आता है। ऐसा सेल्फी कैमरा शायद आपने अभी तक किसी भी फोन में नहीं देखा होगा। इस फोन के शानदार कैमरे की बदौलत ही लोग इसे खरीदना चाहते हैं।