
दो डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Vivo Nex, ट्रिपल रियर कैमरे के साथ मिलेगा 10GB रैम
नई दिल्ली: चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Vivo ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Nex Dual को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे ख़ास बात यह है कि इसमें डुअल डिस्प्ले दिया गया है। फोन के फ्रंट और बैक दोनों ही तरफ डिस्प्ले दिए गए हैं। आपको बता दें इस हैंडसेट को लेकर हाल में ही ख़बर आई थी कि इसे Vivo Nex 2 के नाम से पेश किया जाएगा।
Vivo Nex Dual कीमत और उपलब्धता
इस हैंडसेट की कीमत 4,998 युआन करीब 52,300 रुपये है। इस कीमत में 10 जीबी रैम और128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। Vivo Nex Dual को 29 दिसंबर से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। भारत में इस फोन को कब तक पेश किया जाएगा इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।
Vivo Nex Dual स्पेसिफिकेशंस
वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच का फ्रंट डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (2340x1080) पिक्सल है। वहीं, फोन के बैक में 5.49 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1920x1080) पिक्सल है। फोन के दोनों ही तरफ OLED पैनल दिया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SOC दिया गया है। यह एडिशन फनटच OS 0.5 पर काम करता है।
Vivo Nex Dual कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल का है जो एफ/1.79 अपर्चर के साथ आता है। दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है जो एफ/1.8 अपर्चर के साथ आता है। वहीं, तीसरा कैमरा TOF 3D स्टीरियो कैमरा है। फ्रंट पर कोई भी सेंसर को जगह नहीं दी गई है। पावर के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसमें USB Type-C पोर्ट चार्जिंग के लिए दिया गया है।
Published on:
12 Dec 2018 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
