scriptVivo S1 का नया वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत | Vivo S1 new variant 6gb ram and 64gb storage launched in india | Patrika News

Vivo S1 का नया वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Sep 12, 2019 09:41:09 am

Submitted by:

Vishal Upadhayay

Vivo S1 का 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट हुआ लॉन्च
इसके नए वेरिएंट को ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा
Vivo S1में ट्रिपल रियर कैमरा और 4500mAh की बैटरी दी गई है

vivo-s1-1280.jpg

नई दिल्ली: Vivo S1 को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसके 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उपलब्ध कराया था। अब इसके नए वेरिएंट 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। सबसे पहले इस हैंडसेट को इसी साल मार्च महीने में पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाले वेरिएंट को चीन में लॉन्च किया गया था। भारत में इसके ग्लोबल वेरिएंट को उपलब्ध कराया गया है। इसके अहम ख़ासियतो की बात करें तो इनमें ट्रिपल रियर कैमरा और 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें

iPhone 11 सीरीज और Watch 5 लॉन्च, महज 5 मिनट के इस वीडियो में देखें क्या है ख़ास

Vivo S1 कीमत

स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,990 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,990 रुपये और सबसे महंगे 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन को स्कायलाइन ब्लू और डायमंड ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। ग्राहक इस फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मार्केट से खरीद सकेंगे।

Vivo S1 स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में 6.38-inch FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (2340×1080) पिक्सल है और इसमें Super AMOLED डिस्प्ले के साथ वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच भी दिया गया है। फोन में मीडियाटेक हीलियो P65 ऑक्टा-कोर SoC का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9 पाई बेस्ड Funtouch OS 9 पर रन करता है।

यह भी पढ़ें

Airtel Xstream Fibre सर्विस लॉन्च, 1Gbps की स्पीड के साथ मिलेगी ये बड़ी सुविधाएं

Vivo S1 कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Vivo S1 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 16 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। पावर के लिए फोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो