scriptलॉन्चिंग से पहले Vivo S6 Pro की कीमत का खुलासा, जानिए फीचर्स | Vivo S6 Pro Launch Date, Price, Specifications leaked | Patrika News
मोबाइल

लॉन्चिंग से पहले Vivo S6 Pro की कीमत का खुलासा, जानिए फीचर्स

Vivo S6 Pro जल्द होगा लॉन्च
स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 765G चिपसेट का होगा इस्तेमाल
पावर के लिए मिलेगी 4200mAh की दमदार बैटरी

Jun 13, 2020 / 06:05 pm

Pratima Tripathi

Vivo S6 Pro Launch Date, Price, Specifications leaked

Vivo S6 Pro Launch Date, Price, Specifications leaked

नई दिल्ली। चीन की मोबाइल कंपनी Vivo जल्द ही चीन में Vivo S6 Pro को लॉन्च करने वाला है। इससे पहले फोन से जुड़े कई फीचर्स व कीमत का खुलासा हुआ है। चीन के सोशल मीडिया साइट Weibo के मुताबिक, कंपनी Vivo S6 Pro को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश करेगी। इसमें पहला वेरिएंट 8GB रैम व 128GB स्टोरेज है जिसकी कीमत CNY 2,998 ( करीब 32,100 रुपये ) हो सकती है और दूसरा वेरिएंट 8GB रैम व 256GB स्टोरेज है जिसकी कीमत CNY 3,298 ( लगभग 35,300 रुपये ) है। बता दें कि ये फोन Vivo S6 का अपग्रेड वर्जन है।

Vivo S6 Pro Specifications

Vivo S6 Pro स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 765G चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके रियर में 64MP का मेन कैमरा मौजूद होगा। माना जा रहा है कि Vivo S6 Pro में ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। Vivo S6 Pro 5G में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ OLED डिस्प्ले उपलब्ध होगा जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ आएगा। फोन में पावर के लिए 4200mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 33W फ्लैशचार्ज 2.0 सपोर्ट के साथ होगा। बता दें कि कंपनी की तरफ से फीचर्स को लेकर कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

30,000mAh Mi Power Bank 3 लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

Vivo S6 5G Specofications

इसमें 6.44 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में स्पीड व परफॉर्मेंस के लिए Exynos 980 एसओसी का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 10 पर आधिरित फनटच 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में इंन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में चार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड शूटर, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो स्नैपर और चौथा 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4,500mAh की बैटरी है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5जी नेटवर्क, वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

Home / Gadgets / Mobile / लॉन्चिंग से पहले Vivo S6 Pro की कीमत का खुलासा, जानिए फीचर्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो