18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vivo T3x 5G हुआ भारत में लॉन्च, बजट में होगा फिट और फीचर्स भी हिट

वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है।

2 min read
Google source verification
Vivo T3x 5G

Vivo T3x 5G

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या तो बढ़ रही है ही, साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी तेज़ी पकड़ रहा है। भारत में भी स्मार्टफोन यूज़र्स के बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ रहा है। चीन की स्मार्टफोन कंपनियों ने नए-नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करते हुए दुनियाभर में स्मार्टफोन मार्केट में एक पकड़ बनाई है। ऐसे में दुनियाभर में कई चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनियाँ मार्केट में अपने स्मार्टफोन्स अवेलेबल कराती रहती हैं। बुधवार को वीवो (Vivo) कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo T3x 5G भारत में लॉन्च कर दिया है।

फीचर्स हैं हिट

Vivo T3x 5G फीचर्स के मामले में हिट है। आइए इस स्मार्टफोन के फीचर्स पर नज़र डालते हैं।

इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच की IPS LCD स्क्रीन है।
इस स्मार्टफोन में GSM / HSPA / LTE / 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
इस स्मार्टफोन में Qualcomm SM6450 Snapdragon 6 Gen ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
इस स्मार्टफोन में 6,000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
इस स्मार्टफोन में 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी।
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 बेस्ड फनटच 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कम्पास सेंसर, जाइरो सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर भी मिलेंगे।
इस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी, 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी और 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी के तीन वैरिएंट्स मिलेंगे।


कितनी है कीमत?

Vivo T3x 5G के 4 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 13,499 रुपये, 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी की कीमत 14,999 रुपये और 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है।

कब से और कहाँ से खरीदा जा सकेगा?

Vivo T3x 5G को 24 अप्रैल से वीवो इंडिया के ऑनलाइन स्टोर, रिटेल स्टोर्स और फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदा जा सकेगा।