
नई दिल्ली: Vivo U10 स्मार्टफोन को खरीदने के लिए अब ग्राहकों को इंतजार नहीं करना होगा, क्योंकि कंपनी फोन को ओपन सेल में ऑनलाइन अमेजन इंडिया और वीवो की ई-स्टोर पर बेच रही है। हैंडसेट के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,990 रुपये, 3 जीबी रैम व64 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,990 और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,990 रुपये रखी गयी है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Vivo U10 स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन में 6.35 इंच का एचडी प्लस हैलो फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्यूलेशन (720x1544) पिक्सल, एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89% का है। फोन में क्वॉल-कोम स्नैपड्रैगन 665 AIE प्रोसेसर दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। ग्राहक फोन को इलेक्ट्रिक ब्लू और थंडर ब्लैक कलर ऑप्शन पर खरीद सकते हैं।
Vivo U10 कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल का Wide Angle, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का For Clarity और तीसरा 2 मेगापिक्सल का Portrait Bokeh है। वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। इसकी बैटरी बैकअप को लेकर कंपनी की माने तो इसे 10 मिनट करने पर 4.5 घंटे का टॉक-टाइम मिलेगा।
Published on:
18 Oct 2019 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
