
Vivo V15 और Vivo Y17 की कीमत में हुई कटौती, यहां जानें नया दाम
नई दिल्ली: मोबाइल निर्माता कंपनी Vivo ने अपने दो स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। इनमें vivo v15 और Vivo Y17 स्मार्टफोन शामिल हैं। यह पहली बार नहीं है कि इन स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई है। इस बार कंपनी ने इन दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की है। इस कटौती के बाद अब आप Vivo V15 को 19,990 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, दूसरी तरफ Vivo Y17 को 15,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Vivo V15 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
Vivo V15 में 6.53-इंच HD+फुल-व्यू डिस्प्ले है और फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P70 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए बैक में पहला 12 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। पावर के लिए Vivo V15 में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Vivo Y17 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
Vivo Y17 को इसी महीने भारत में पेश किया गया है। इसमें 6.35 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में फोटो के लिए 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है और बैक में 13+8+2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर रन करता है और स्मार्टफोन में MediaTek Helio P35 चिपसेट मौजूद है। इसके पीछले हिस्से में फिंगरप्रिंट स्केनर दिया गया है। हैंडसेट में पावर के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है।
Published on:
24 May 2019 01:55 pm

बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
